हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Today Big News: जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर - गुजरात परिवर्तन संकल्प यात्रा

हिमाचल के मंडी शहर के पड्डल ग्राउंड में आज प्रियंका गांधी की रैली होगी. करीब 12 बजे प्रियंका अपने चॉपर से मंडी के कंगनी हेलिपैड पर पहुंचेंगी और सभा स्थल पर पहुंच कर जनता को संबोधित करेंगी. इसके लिए मैदान में भव्य मंच सजाया गया है.जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर. देश, खेल, और राजनीति में क्या होने वाला है खास. ETV भारत पर एक क्लिक में मिलेगी आपको पूरी जानकारी...

news-today-himachal-pradesh-today-big-news
news-today-himachal-pradesh-today-big-news

By

Published : Oct 31, 2022, 6:33 AM IST

प्रियंका गांधी की मंडी में रैली:हिमाचल के मंडी शहर के पड्डल ग्राउंड में आज प्रियंका गांधी की रैली होगी. करीब 12 बजे प्रियंका अपने चॉपर से मंडी के कंगनी हेलिपैड पर पहुंचेंगी और सभा स्थल पर पहुंच कर जनता को संबोधित करेंगी. इसके लिए मैदान में भव्य मंच सजाया गया है.

प्रियंका गांधी की मंडी में रैली

राष्ट्रीय एकता दिवस:स्वर्गीय प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्मतिथि (31 अक्टूबर) होने से आज का दिन संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली के तत्वाधान में आजादी का अमृत महोत्सव सरदार पटेल जयंती 'राष्ट्रीय एक दिवस' के उपलक्ष्य में प्रदेश में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

राष्ट्रीय एकता दिवस

फूलों की घाटी आज होगी बंद:विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी आज से शीतकाल के लिए बंद हो जाएगी. इस साल घाटी में रिकॉर्ड पर्यटक आए जिससे वन विभाग ने 31 लाख से अधिक की कमाई की है. 87.5 वर्ग किमी में फैली फूलों की घाटी रंग बिरंगे फूलों और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए विश्व विख्यात है.

फूलों की घाटी आज होगी बंद

गुजरात परिवर्तन संकल्प यात्रा: कांग्रेस आज से गुजरात के पांच जोन में 'गुजरात परिवर्तन संकल्प यात्रा' की शुरुआत करेगी और इस दौरान 5,400 किलोमीटर के रास्ते में 145 जनसभाएं और 95 रैली आयोजित की जाएंगी. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर 31 अक्टूबर को वडगाम, भुज, सोमनाथ, फगवेल और जंबूसर से यात्रा शुरू की जाएगी.

गुजरात परिवर्तन संकल्प यात्रा

छात्रवृत्ति योजना के आवेदन की अंतिम तारीख:केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय साधन-सह-योग्यता छात्रवृत्ति योजना (National Means cum Merit Scholarship scheme) के लिए अप्लाई करने की तारीख बढ़ा दी गई है. 8वीं और 10वीं कक्षा के जो छात्र इसका लाभ उठाना चाहते हैं वह आज (31 अक्टूबर 2022) तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.

छात्रवृत्ति योजना के आवेदन की अंतिम तारीख

T20 World Cup:टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड के बीच आज मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में होगा. ऑस्ट्रेलिया के लिए यह मैच बेहद मत्वपूर्ण है. टूर्नामेंट में अपने समीकरण को बनाए रखने के लिए ऑस्ट्रेलिया इस मैच को हलके में नहीं लेगा. ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड के बीच आज दोपहर 1.30 बजे मैच खेला जाएगा.

T20 World Cup

छठ पूजा का समापन: आज उगते हुए सूरज को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिवसयी छठ पर्व का समापन हो जाएगा. मान्यता के अनुसार छठ पूजा और व्रत परिवार की खुशहाली, स्वास्थ्य और संपन्नता के लिए रखा जाता है. चार दिन के इस व्रत पूजन की कुछ विधाएं बेहद कठिन होती हैं, जिनमें से सबसे प्रमुख 36 घंटे का निर्जला व्रत है.

छठ पूजा का समापन

ABOUT THE AUTHOR

...view details