आज होगी नामांकन पत्रों की छंटनी: हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Elections 2022) के लिए भरे गए नामांकनों की छंटनी आज होगी. प्रदेश के 68 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 775 नामाकंन पत्र दाखिल किए गए हैं, जिनमें उम्मीदवारों के अलावा उनके कवरिंग कैंडिडेट भी शामिल हैं. अब इन नामांकन पत्रों की छंटनी 27 अक्टूबर को की जाएगी और इसके बाद 29 अक्टूबर को नाम वापस लिए जा सकेंगे.
पीएम का त्रिपुरा दौरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज त्रिपुरा दौरे का कार्यक्रम है. माना जा रहा है कि अचानक पीएम का ये एक दिवसीय दौरा भाजपा को फिर से जीवंत करने और सत्ता विरोधी लहर पर काबू पाने के लिए है. विधानसभा चुनाव चार महीने बाद होने हैं.
गृह मंत्रियों का चिंतन शिविर: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता के आज से दो दिनों तक हरियाणा के सूरजकुंड में देश के सभी राज्यों के 'गृह मंत्रियों के चिंतन शिविर' का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें उत्तराखंड की ओर से गृह विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे मुख्यमंत्री पुष्कर धामी शामिल होंगे.
तेलंगाना पहुंची भारत जोड़ो यात्रा: राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा तीन दिनों के अंतराल के बाद आज तेलंगाना के नारायणपेट जिले के मकताल से फिर से शुरू होगी. कर्नाटक में रायचूर से निकलने के बाद भारत जोड़ो यात्रा ने 23 अक्टूबर की सुबह गुडेबेलूर के रास्ते राज्य में प्रवेश किया था. पैदल मार्च के बाद रविवार दोपहर से 26 अक्टूबर तक तीन दिनों का विराम लिया गया.