शिमला: गवर्नर कलराज मिश्र के तबादले के बाद अब बंडारू दत्तात्रेय को हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया है. कलराज मिश्र को अब राजस्थान का राज्यपाल बनाया गया है. इस अधिसूचना पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मुहर लगाई है.
बंडारू दत्तात्रेय, नव-नियुक्त राज्यपाल, हि.प्र. ईटीवी भारत से खास बातचीत में बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि 'मैं पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद करता हूं'. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश एक खूबसूरत राज्य है और मुझे हिमाचल की जनता की सेवा करने का मौका मिला है जिसे में बखूबी निभाउंगा.
आपको बता दें कि यूपी के दिग्गज नेता कलराज मिश्र ने जुलाई माह में हिमाचल के 26वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली थी. उन्हें आचार्य देवव्रत की जगह प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया था. राष्ट्रपति कार्यालय दिल्ली से जारी अधिसूचना के मुताबिक अब उन्हें राजस्थान की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
बंडारू दत्तात्रेय के राजनीतिक सफर पर एक नजर
बंडारू दत्तात्रेय बीजेपी की संयुक्त आंध्र प्रदेश इकाई के अध्यक्ष थे. वे सिकंदराबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 10 वीं, 12 वीं, 13वीं लोकसभा (1 991-2004) और अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के केंद्रीय मंत्री के लिए संसद के सदस्य के रूप में निर्वाचित किया गया था. बंडारू दत्तात्रेय का जन्म 26 फरवरी, 1947 को हैदराबाद में हुआ था. आमतौर पर उन्हें दत्तन्ना कहा जाता था. उन्होंने उस्मानिया विश्वविद्यालय, हैदराबाद आंध्र प्रदेश से बीएससी की डिग्री ले रखी है.