हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

New Year का जश्न: रात 10 बजे के बाद बाहर नहीं घूम पाएंगे पर्यटक, नहीं तो होगी कार्रवाई

नया साल मनाने के लिए पर्यटक हर साल शिमला पहुंचते हैं और शिमला के रिज मैदान पर देर रात तक नए साल का जश्न मनाते हैं, लेकिन इस बार पर्यटक रिज मैदान और माल रोड पर नए साल का जश्न नहीं मना पाएंगे. कोरोना के चलते लगाए गए कर्फ्यू के कारण पर्यटकों को रात 10:00 बजे तक अपने होटलों में पहुंचना होगा.

New year celebration in shimla
फोटो.

By

Published : Dec 30, 2020, 10:55 PM IST

शिमला: नए साल के जश्न के लिए पहाड़ों की रानी शिमला तैयार है. बाहरी राज्यों से काफी तादात में पर्यटक शिमला पहुंच चुके हैं और शहर के सभी होटल फुल हो चुके हैं. नया साल मनाने के लिए पर्यटक हर साल शिमला पहुंचते हैं और शिमला के रिज मैदान पर देर रात तक नए साल का जश्न मनाते हैं, लेकिन इस बार पर्यटक रिज मैदान और माल रोड पर नए साल का जश्न नहीं मना पाएंगे. कोरोना के चलते लगाए गए कर्फ्यू के कारण पर्यटकों को रात 10:00 बजे तक अपने होटलों में पहुंचना होगा.

पर्यटकों को होटलों में ही नए साल का जश्न (New year celebration) मनाना होगा. पुलिस और जिला प्रशासन की ओर से होटल संचालकों को भी ज्यादा भीड़ एकत्रित न करने के निर्देश दिए हैं. नए साल को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

10 बजे के बाद बाहर नहीं घूम पाएंगे

रिज मैदान पर पुलिस बल तैनात किया गया है. रिज मैदान पर पुलिस का कड़ा पहरा होगा और 9:30 तक सभी को होटलों में जाने के लिए पुलिस निर्देश देगी. दस बजे के बाद बाहर घूमने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई भी करेगी. जिला प्रशासन की ओर से भी नए साल को लेकर प्लान तैयार किया गया है. जिला को सात सेक्टर में बांटा गया और एसडीएम की ड्यूटी लगाई गई है.

नए साल पर काफी तादात में पर्यटक शिमला आते हैं

शिमला जिला उपायुक्त आदित्य नेगी ने कहा कि नए साल पर काफी तादात में पर्यटक शिमला आते हैं और इस बार भी काफी तादात में पर्यटक शिमला पहुंच रहे हैं और शहर में ट्रैफिक जाम ना हो इसके लिए प्लान तैयार किया गया है. शहर की पार्किंग फुल होने के बाद टूटी कंडी में ही गाड़ियां रोकी जाएंगी और वहां से बसों से पर्यटकों को शिमला शहर में भेजा जाएगा.

वहीं, पर्यटकों की आमद से शिमला शहर के होटल संचालक भी काफी खुश हैं. शहर में 3 तारीख तक होटल पूरी तरह से बुक हैं. होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सूद ने कहा कि नए साल के जश्न के लिए बाहरी राज्यों से काफी तादाद में पर्यटक शिमला पहुंच रहे हैं.

बर्फबारी की आशंका के चलते इस बार चार जनवरी तक एडवांस में बुकिंग

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जो दिशा निर्देश जारी किए गए हैं उनका पूरी तरह से पालन किया जा रहा है. वहीं, होटल संचालक नवीन पॉल ने कहा कि नए साल पर शहर के सभी होटल फुल हो चुके हैं और बर्फबारी की आशंका के चलते इस बार चार जनवरी तक एडवांस में बुकिंग हो रही है.

शिमला में रात्रि कर्फ्यू है और दस बजे होटल में जा कर ही नया साल मनाया जाएगा

वहीं, नया साल (New Year) मनाने शिमला पहुंचे पर्यटकों का कहना है कि शिमला में नया साल मनाने आए हैं और बर्फबारी में नया साल मनाने की हसरत लेकर आए हैं. उनका कहना है कि शिमला में रात्रि कर्फ्यू है और दस बजे होटल में जा कर ही नया साल मनाया जाएगा. कुछ पर्यटक हालांकि सरकार के कर्फ्यू लगाने के फैसले से खुश थे, लेकिन कुछ पर्यटकों ने सरकार से एक दिन की ढील देने की मांग भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details