हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीनेशन के लिए IGMC ना जाएं लोग, अब डेंटल कॉलेज के ब्लॉक-बी में लगेंगे कोरोना के टीके - IGMC Administration

कोरोना के बढ़ रहे मामलों के चलते अब आईजीएमसी प्रशासन ने वैक्सीनेशन केंद्र को बदल दिया है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि लोग टीकाकरण के लिए परेशान न हों और आईजीएमसी न आएं.

Dental College shimla
फोटो.

By

Published : Apr 27, 2021, 11:03 PM IST

शिमलाः कोरोना के बढ़ रहे मामलों के चलते अब आईजीएमसी प्रशासन ने वैक्सीनेशन केंद्र को बदल दिया है. अब वैक्सीनेशन केंद्र डेंटल कॉलेज ब्लॉक-बी के टॉप फलोर पर बनाया गया है.

वैक्सीनेशन के लिए आईजीएमसी न आएं

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि लोग टीकाकरण के लिए परेशान न हों और आईजीएमसी न आएं. लोग सीधे डेंटल अस्पताल के ब्लॉक-बी में टॉप फलोर पर जाएं. आईजीएमसी में पहले न्यू ओपीडी में वैक्सीनेशन केंद्र खोला गया था. ऐसे में वहां पर अब कोरोना के मरीजों के लिए वार्ड बनाए जा रहे हैं. टीकाकरण के लिए आए लोग कोरोना मरीजों के संपर्क में न आएं इसलिए प्रशासन ने पहले ही वैक्सीनेशन केंद्र को स्थानांतरित कर दिया है.

आईजीएमसी में 134 कोरोना मरीज भर्ती

आईजीएमसी में अभी कोरोना के 134 के करीब मरीज भर्ती हैं. रोजाना ही मरीजों की संख्या बढ़ रही है. आईजीएमसी में 95 प्रतिशत बेड फुल हो गए हैं. ऐसे में अब कोरोना के मरीजों में बढ़ोतरी होने के बाद आईजीएमसी प्रशासन ने बेड की सुविधा को बढ़ाने का निर्णय लिया है.

100 अतिरिक्त बेड बढ़ाने के लिए तैयारियां शुरू

प्रशासन ने 100 अतिरिक्त बेड बढ़ाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. एमएस डॉक्टर जनक राज ने कहा कि आईजीएमसी में डॉक्टर व अन्य स्टाफ दिन रात कोरोना के मरीजों की सेवा में डटे हुए हैं. सैकड़ों मरीज यहां से कोरोना से जंग जीतकर चले गए हैं.

प्रशासन ने मरीजों व तीमारदारों से की अपील

प्रशासन ने मरीजों व तीमारदारों से यही अपील की है कि वे कोविड के नियमों की अनुपालना करें. अगर कोई मरीज अस्पताल में आ रहे हैं तो वे सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें. लोग मास्क पहनें और सेनिटाइजर आदि का इस्तेमाल करते रहें.

ये भी पढ़ें-कुल्लू में बारिश व बर्फबारी से 23 करोड़ से अधिक का नुकसान, विभाग ने तैयार की रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details