शिमलाः कोरोना के बढ़ रहे मामलों के चलते अब आईजीएमसी प्रशासन ने वैक्सीनेशन केंद्र को बदल दिया है. अब वैक्सीनेशन केंद्र डेंटल कॉलेज ब्लॉक-बी के टॉप फलोर पर बनाया गया है.
वैक्सीनेशन के लिए आईजीएमसी न आएं
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि लोग टीकाकरण के लिए परेशान न हों और आईजीएमसी न आएं. लोग सीधे डेंटल अस्पताल के ब्लॉक-बी में टॉप फलोर पर जाएं. आईजीएमसी में पहले न्यू ओपीडी में वैक्सीनेशन केंद्र खोला गया था. ऐसे में वहां पर अब कोरोना के मरीजों के लिए वार्ड बनाए जा रहे हैं. टीकाकरण के लिए आए लोग कोरोना मरीजों के संपर्क में न आएं इसलिए प्रशासन ने पहले ही वैक्सीनेशन केंद्र को स्थानांतरित कर दिया है.
आईजीएमसी में 134 कोरोना मरीज भर्ती
आईजीएमसी में अभी कोरोना के 134 के करीब मरीज भर्ती हैं. रोजाना ही मरीजों की संख्या बढ़ रही है. आईजीएमसी में 95 प्रतिशत बेड फुल हो गए हैं. ऐसे में अब कोरोना के मरीजों में बढ़ोतरी होने के बाद आईजीएमसी प्रशासन ने बेड की सुविधा को बढ़ाने का निर्णय लिया है.