शिमलाः राजधानी शिमला और हिमाचल के एकमात्र महिला अस्पताल कमला नेहरू में अब न ताे गर्भवती महिलाओं काे अल्ट्रासाउंड के लिए आईजीएमसी शिमला भेजा जाएगा और न ही उन्हें लंबी डेट मिलेगी. जल्द ही केएनएच में नई अल्ट्रासाउंड मशीन लगा दी जाएगी. इसके लिए सरकार से मंजूरी मिल चुकी है. प्रशासन ने मशीन काे लगाने के लिए प्राेसेस शुरू कर दिया है.
केएनएच अस्पताल में जांच के लिए आने वाली महिलाओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जबकि यहां पर अल्ट्रासाउंड के लिए सिर्फ एक मशीन है. मशीन अगर खराब हाे जाए ताे महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है. महिलाओं काे या ताे निजी क्लीनिकाें में या फिर आईजीएमसी में अल्ट्रासाउंड करवाना पड़ता है. आईजीएमसी पहुंचने गर्भवती महिलाओं काे काफी दिक्कत आती थी. ऐसे में प्रशासन ने सरकार से अब दूसरी मशीन के लिए मंजूरी ले ली है.
केएनएच अस्पताल में 500 से ज्यादा ओपीडी होती हैं. इसमें 100 से ज्यादा गर्भवती महिलाओं काे अल्ट्रासाउंड लिखे जाते थे. यहां पर केवल जरूरी और इमरजेंसी में ही अल्ट्रासाउंड ही किए जाते हैं. पूरा दिन मशीन चलने के बाद भी 40 से ज्यादा महिलाओं के अल्ट्रासाउंड नहीं हाे पाते थे. ऐसे में यहां पर अधिकांश महिलाओं काे आईजीएमसी के लिए रेफर किया जाता था, लेकिन ज्यादा भीड़ होने के कारण मरीज व अधिकांश महिलाएं महंगे दामाें पर निजी क्लीनिकाें में अल्ट्रासाउंड करवाने को मजबूर थीं. मगर अब दूसरी मशीन लगने के बाद यहां पर सभी महिलाओं के अल्ट्रासाउंड हाे सकेंगे और गर्भवती महिलाओं काे परेशानी भी नहीं आएगी.
क्याें जरूरी है अल्ट्रासाउंड