शिमला:राजधानी शिमला में हो रही बारिश कहर बनकर बरस रही है. शहर में जगह-जगह लैंडस्लाइड और पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आ रही है. वहीं न्यू शिमला के समीप रांझणा गांव में पहाड़ी से एक भवन पर भारी-भरकम मलबा और पेड़ गिर गया. जिसकी वजह से मलबे में दबकर घर जमींदोज हो गया. वहीं, घर में तीन लोग दब गए. दो लोगों को बाहर निकाला गया. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन एक युवती को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि एक बुजुर्ग महिला अभी भी अंदर फंसी हुई है. जिसे निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
Shimla Building Collapse: न्यू शिमला में मकान पर गिरा मलबा, एक युवती की मौत, एक घायल, बुजुर्ग महिला की तलाश जारी - himachal weather update
हिमाचल में बारिश का कहर रूकने का नाम नहीं ले रहा है. न्यू शिमला में एक मकान पर पहाड़ी से मलबा आ गिरा. जिससे मकान में मलबे के अंदर तीन लोग फंस गए. घटना में एक युवती की अस्पताल ले जाते हुए मौत हो गई. वहीं, एक महिला अस्पताल में भर्ती है. जबकि भवन के अंदर फंसी बुजुर्ग महिला को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.... (Shimla Building Collapse)
जानकारी अनुसार रविवार दोपहर बाद न्यू शिमला के रझाणा में सांवी गांव में भूस्खलन के कारण घर पर मलबा और पेड़ गिर गया. पूरा घर मलबे की चपेट में आ गया. मलबे के नीचे आने से पारूल (22) पुत्री बलदेव शर्मा की मौत हो गई है. वही, पारुल की मां घायल हो गई है. उसका आइजीएमसी शिमला में ईलाज चल रहा है. जबकि नानकी देवी (70) अभी भी मलबे के नीचे दबी हुई है.
पहाड़ी से आया मलबा इतना ज्यादा था कि घर के अंदर पूरा मलबा भर गया है. पहाड़ी से गिरे पेड़ भी घर के अंदर चला गया. इसके अलावा गाड़ियां भी मलबे में पूरी तरह से दब गई है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन को दे दी, जिसके बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू ऑपरेशन में शुरू कर दिया है. फिलहाल बुजुर्ग महिला का अभी तक कोई भी पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि यह मलबा ऊपर आप पहाड़ी से लैंडस्लाइड होने के चलते घर पर आ गिरा, घर के ऊपर कुछ गाड़ियों की खड़ी थी वह भी मलबे के साथ ही नीचे पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें:Himachal Monsoon: आसमानी आफत ने ली 48 की जान, ₹358 करोड़ का नुकसान, सैंकड़ों सड़कें बाधित, शिक्षण संस्थान बंद