हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीनेशन के लिए ना हो परेशानी...यहां जानें जून महीने के लिए टीकाकरण का शेड्यूल - कोरोना वैक्सीनेशन

हिमाचल में जून महीने के सोमवार और वीरवार को 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों का कोविड टीकाकरण(Covid Vaccination) किया जाएगा. इसके अलावा 45 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग के अग्रिम पंक्ति कार्यकर्ता, स्वास्थ्य देखभाल और प्राथमिकता वाले समूहों के लाभार्थी 19 जून से पहले वैक्सीन की पहली खुराक लगवा सकते हैं.

covid-vaccination-in-himachal
फोटो.

By

Published : Jun 9, 2021, 9:12 PM IST

शिमला: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन(National Health Mission) की ओर से तैयार किए गए कार्यक्रम के अनुसार जून महीने में सोमवार और वीरवार को 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों का कोविड टीकाकरण(Covid Vaccination) किया जाएगा. टीकाकरण के लिए सत्र का शेड्यूल वैक्सीनेशन की तारीख से दो दिन पहले दोपहर 2.30 बजे से 3 बजे के बीच दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रकाशित किए जाएगा.

इसके अलावा 45 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग के अग्रिम पंक्ति कार्यकर्ता, स्वास्थ्य देखभाल और प्राथमिकता वाले समूहों के लाभार्थी 19 जून से पहले वैक्सीन की पहली खुराक लगवा सकते हैं. सप्ताह में 4 दिन मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को इनका टीकाकरण किया जाएगा.

दुर्गम क्षेत्रों में ऑनसाइट पंजीकरण सुविधा

इसके अलावा जनजातीय व दुर्गम क्षेत्रों के लिए तैयार की गई रणनीति के अनुसार ही कोविड टीकाकरण किया जाएगा. जनजातीय, दुर्गम क्षेत्रों में स्थानीय प्रशासन के सहयोग से ऑनसाइट पंजीकरण सुविधा द्वारा टीकाकरण सत्र आयोजित किया जा सकता है, जबकि अन्य क्षेत्रों में स्लॉट को ऑनलाइन बुक करवाना आवश्यक होगा.

बता दें कि प्रदेश में कोविड-19 टीकाकरण अभियान 16 जनवरी 2021 से शुरू किया गया है. प्रदेश में लोगों को अब तक कोविड वैक्सीन की 24 लाख 78 हजार 330 डोज लगाई जा चुकी हैं. इसमे 20 लाख 41हजार 386 लोगों को पहली और 4 लाख 36 हजार 944 लोगों को दो डोज लगाई जा चुकी हैं. हिमाचल में लोगों का कोरोना टीकाकरण करने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहे हैं. राज्य सरकार ने टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए कई निर्णय लिए हैं.

ये भी पढ़ें: सीएम जयराम आंखों की जांच के लिए पहुंचे IGMC, पूर्व सीएम का भी पूछा हाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details