नई दिल्ली:अगर आप डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते हैं तो ये खबर आपके लिए है. आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक 16 मार्च से डेबिट और क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल करने संबंधी नियम बदल जाएंगे.
बता दें जिन डेबिट या क्रेडिट कार्ड से लोग कॉन्टैक्टलेस ट्रांजेक्शन या ऑनलाइन ट्रांजेक्शन नहीं किया है तो ऐसे कार्ड यूजर्स के लिए यह सर्विस 16 मार्च से अपने आप बंद हो जाएगी.
सभी बैंकों ने अपने खाताधारकों को एसएमएस, ईमेल, वेबासइट, सोशल मीडिया के जरिए संदेश भेजकर उन्हें 16 मार्च से पहले पहले कम से कम एक बार कॉन्टैक्टलेस ट्रांजैक्शन याऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने की सालह दी है. ऐसा नहीं करने वाले कार्ड यूजर्स के लिए यह सर्विस कल से ब्लॉक हो जाएगी.
पिछले दिनों भारतीय रिजर्व बैंक ने एक नोटिफिकेशन जारी करके कहा था कि 16 मार्च, 2020 तक जिन क्रेडिट या डेबिट कार्ड से ऑनलाइन या कॉन्ट्रैक्टलैस ट्रांजेक्शन नहीं किया गया तो यह सुविधा बंद हो जाएगी.