शिमलाः जिला के एनपीएस कार्यकारणी का गठन रविवार को पंचायत भवन में किया गया. जिला शिमला एनपीएस कर्मचारी संघ की कमान कुशल सिंह को सोंपी गई. विजय ठाकुर को उपाध्यक्ष के तौर पर और नारायण हिमाराल को महासचिव और महिला विंग में सुनीता मेहता को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुनाव गया.
नवनिर्वाचित अध्यक्ष कुशल शर्मा ने कमान संभालते ही प्रदेश सरकार से जल्द से जल्द पुरानी पेंशन बहाली की मांग की है. कुशल शर्मा ने कहा की 2003 में पुरानी पेंशन बंद कर दी गई है और उसकी बहाली के लिए कर्मचारी प्रदेश स्तर पर जल्द बड़ा आन्दोलन शुरू करेगा.
तपोवन और शिमला विधानसभा के बाहर पुरानी पेंशन बहाली को लेकर प्रदर्शन किया था. यहां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने खुद आ कर इस मामले को केंद्र सरकार से उठाने और पुरानी पेंशन बहाल करने का आश्वसन दिया था, लेकिन अभी तक मामले को लेकर कोई बात केंद्र सरकार से नहीं की गई है.
यही नहीं केंद्र सरकार की ओर से 2009 की नोटिफिकेशन के अनुसार जो लाभ भारत सरकार के कर्मचारियों को दिए जा रहे हैं वो भी नहीं मिल रहे. अध्यक्ष ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सरकार जल्द केंद्र से बात करे और सरकार कोई कदम नहीं उठाती है, तो प्रदेश भर में उग्र आंदोलन शुरू किया जायेगा.