शिमला:प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार को जिला ऊना में 9 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. ये सभी ऊना की अम्ब तहसील के कुठैड़ा खैरला गांव में रह रहे थे. साथ ही तबलीगी जमात से जुड़ें हैं.
मंगलवार को कोरोना के 128 सेंपल की हुई जांच 102 की रिपोर्ट आईं नेगेटिव और 26 सैंपल्स की रिपोर्ट आने में कुछ समय लग सकता है. अभी तक प्रदेश में कोरोना के 27 मामले पॉजिटिव आये हैं. वहीं, 20 का प्रदेश के अलग-अलग स्वास्थ्य संस्थानों में उपचार चल रहा है.
जानकारी के अनुसार मंगलवार को टेस्ट किए गए 79 सैंपल में सें 9 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि 70 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव है. बता दें कि 9 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब प्रदेश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 27 हो गई है. इससे पहले हिमाचल में कोरोना पॉजिटिव मामलों की तादाद 18 थी, जिनमें से 11 मरीजों का इलाज हिमाचल में चल रहा है और सभी मरीज 'जमाती' हैं.