शिमला: प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में ऑक्सीजन की सबसे ज्यादा जरूरत है. यहां मरीजाें की संख्या इतनी बढ़ चुकी है कि यहां पर ऑक्सीजन की कई बार किल्लत हुई है. मगर इसी किल्लत काे दूर करने के लिए अब आईजीएमसी अस्पताल में एक और ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Plant) लगाने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए सामान पहुंच चुका है.
आईजीएमसी की कैंटीन के समीप पार्किंग में स्ट्रक्चर भी तैयार कर लिया गया है. इसमें यह प्लांट शुरू किया जाएगा. यहां से काेराेना वार्डाें के साथ-साथ अन्य वार्डाें काे भी सीधी सप्लाई जाेड़ी जाएगी. दावा किया जा रहा है कि सितंबर माह में यह प्लांट शुरू कर दिया जाएगा.
आईजीएमसी में लगने वाला ऑक्सीजन प्लांट प्रति मिनट 1000 लीटर ऑक्सीजन तैयार करेगा. जबकि अभी तक यहां पर 3600 क्यूबिक लीटर की क्षमता वाला प्लांट पहले ही चल रहा है. इसी तरह लिक्विड प्लांट की क्षमता 20 किलाेलीटर है. ऐसे में तीन ऑक्सीजन प्लांट हाेने से यहां पर ऑक्सीजन की कमी नहीं रहेगी. मरीजाें काे जरूरत पड़ने पर ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में दी जाएगी. वहीं, जिस जगह यह ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है, वहां से काेविड वार्ड सबसे नजदीक है. ऐसे में यहां से ऑक्सीजन सिलेंडर काे तुरंत रिफिल करवाया जा सकेगा और इसमें ज्यादा समय भी नहीं लगेगा.