शिमला:हिमाचलप्रदेश के शिमला स्थित आईजीएमसी में आज से न्यू ओपीडी ब्लॉक का शुभारंभ हो गया है. आईजीएमसी की न्यू ओपीडी ब्लॉक में करीब 13 मंजिल हैं. यह भवन नई तकनीक से लैस है. यहां पर मरीजों को एक ही जगह पर हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध होगी. वर्तमान में पुराने भवन में अलग-अलग जगहों पर मरीजों को इलाज के लिए भटकना पड़ता है. लेकिन न्यू ओपीडी ब्लॉक में शिफ्ट हाेने वाले विभाग के बाहर ही पर्ची काउंटर उपलब्ध होगा. जिससे मरीजों को सहूलियत मिलेगी.
मरीज बड़े आराम से पर्ची बनाकर खुद का चेकअप करवा सकते हैं. वहीं, एक ही फ्लोर पर डिपार्टमेंट से संबंधित टेस्ट और अन्य तरह की सुविधाएं भी मरीजों को मिलेंगी. अभी पर्ची काउंटर से लेकर वार्डों तक मरीजों की भीड़ रहती है. जिससे उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. प्रबंधन द्वारा जाे स्ट्रक्चर 10 साल पहले की सोच काे लेकर बनाया गया था औज वह पूरा हो गया है. अब मरीजों को कम दिक्कते पेश आएंगी. न्यू ओपीडी ब्लॉक मरीजों और तीमारदारों को राहत देने का कार्य करेंगा