शिमला:अगले सप्ताह इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल काफी हद तक बदला हुआ नजर आएगा. दरअसल सोमवार से आईजीएमसी अस्पताल का न्यू ओपीडी भवन शुरू कर दिया जाएगा. इसके साथ ही 10 मार्च से सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को भी शुरू किया जाएगा. अभी अस्पताल के चार ब्लॉक को इसमें शिफ्ट किया जाना है. इसी दिन से आईजीएमसी में 100 प्रतिशत डॉक्टर होंगे. अभी अस्पताल में 50 प्रतिशत डॉक्टर ही अपनी सेवाए दे रहे हैं.
171 डॉक्टर 9 मार्च तक अवकाश पर-आईजीएमसी अस्पताल में 36 विभागों के 171 डॉक्टर 9 मार्च तक अवकाश पर है. अगले सप्ताह के बाद फिर से अस्पताल में पूरी रौनक लौट आएगी. अस्पताल के नए भवन में भीड़ भी कम ही दिखाई देगी. ओपीडी में इलाज करवाने वाले सभी मरीज अपना इलाज अब न्यू ओपीडी में ही करवाएंगे. वहीं, वर्तमान में जहां ओपीडी चल रही है, वहां पर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती मरीज व उनके स्वजन ही मौजूद रहेंगे.
न्यू OPD के बाद पुराने ब्लॉक में कम होगी भीड़-न्यू ओपीडी बनने के बाद पुराने ब्लॉक में मरीजों की कम भीड़ देखने को मिलेगी. न्यू ओपीडी में मरीजों को किसी भी चीज के लिए नहीं भटकना होगा. मरीजों के लिए इस भवन में सारी सुविधाएं प्रदान की जा रही है. मरीजों को अब अस्पताल में पर्ची काटने के लिए भी इंतजार नहीं करना होगा. न्यू ओपीडी भवन में मरीजों के लिए हर ओपीडी में पर्ची काउंटर की सुविधा प्रदान की जा रही है. टेस्ट की सुविधा भी इसी भवन में होगी.