शिमला: हिमाचल में कोरोना का कहर जारी है. इसी बीच प्रदेश में अबतक 32 सैंपल यूके स्ट्रेन और नई म्यूटेशन के मिले हैं. एनएचएम के मिशन डायरेक्टर डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि पूरे प्रदेश से अब तक जिमोन सिक्वेंसिंग के 607 सैंपल एनसीडीसी लैब को दिल्ली भेजे हैं. इनमें से 118 सैंपल को अब तक जांचा गया है और इनकी रिपोर्ट भी आ चुकी है. इसमें से 32 सैंपल यूके स्ट्रेन और नई म्यूटेशन के मिले हैं.
हर महीने दिल्ली भेजे जा रहे हैं 250 सैंपल
इसे देखते हुए अब भी प्रतिमाह 250 सैंपल जांच के लिए दिल्ली भेजे जा रहे हैं. भले ही यूके स्ट्रेन कोविड से ज्यादा खतरनाक है और जल्द इफेक्ट करता है, लेकिन इससे घबराने की कतई जरूरत नहीं है. कोविड के लिए अभी तक हम जिन नियमों का पालन कर रहे हैं, इस तरह के स्ट्रेन से बचने के लिए भी इन्हीं नियमों का पालन करें.
बरतें ये सावधानी
किसी भी तरह का स्ट्रेन हो उसके लिए मास्क पहले, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें और लगातार हाथ को धोएं तो इससे आसानी से बचा जा सकता है. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट आने में भले ही लंबा प्रॉसेस लगता है और तब तक ऐसा भी देखा गया है कि मरीज रिकवर हो चुका है, लेकिन प्रदेश में अलग-अलग तरह के संक्रमण का पता लगाने के लिए स्वास्थय विभाग अपने स्तर पर यह सैंपलिंग करवा रहा है.