शिमला: जिले में 40 फीसदी मतदाता ऐसे है जो अभी भी मतदाता सूची में रजिस्टर नहीं हो पाएं हैं. ऐसे में प्रशासन जिले में वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने के लिए नई पहल करने जा रहा है. जिला प्रशासन स्कूल्स और कॉलेजेस से स्टूडेंट्स की सर्टिफिकेट लेगा जो 18 साल से ऊपर के हैं और उनका नाम वोटर लिस्ट में रजिस्टर नहीं हो पाया है.
उपायुक्त अमित कश्यप ने शुक्रवार को कहा कि जिला प्रशासन ने लोक सभा चुनाव के लिए अभी से तैयारियां कर दी हैं. उन्होंने कहा कि 40 फीसदी मतदाता ने अपना नाम मतदाता सूची में नही डलवाया है उनके लिए 23 और 24 फरवरी को सभी बूथ स्तर पर मतदाताओं का रजिस्ट्रेशन करेगा. डीसी शिमला ने लोगों से अपील की है कि जिन मतदाताओं ने मतदाता सूची में अपना नाम नहीं दर्ज करवाया है वो करवा लें.