हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने के लिए नई पहल, जिला प्रशासन अपनाएगा ये खास तरीका - हिमाचल प्रदेश

प्रशासन जिले में वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने के लिए नई पहल करने जा रहा है. जिले में इस बार 1039 बूथ बनाये गए हैं. शहर के 14 संवेदनशील व 43 अति संवेदनशील बूथ पर सुरक्षा के होंगे कड़े इंतजाम.

शिमला डीसी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

By

Published : Feb 22, 2019, 6:55 PM IST

शिमला: जिले में 40 फीसदी मतदाता ऐसे है जो अभी भी मतदाता सूची में रजिस्टर नहीं हो पाएं हैं. ऐसे में प्रशासन जिले में वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने के लिए नई पहल करने जा रहा है. जिला प्रशासन स्कूल्स और कॉलेजेस से स्टूडेंट्स की सर्टिफिकेट लेगा जो 18 साल से ऊपर के हैं और उनका नाम वोटर लिस्ट में रजिस्टर नहीं हो पाया है.

शिमला डीसी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

उपायुक्त अमित कश्यप ने शुक्रवार को कहा कि जिला प्रशासन ने लोक सभा चुनाव के लिए अभी से तैयारियां कर दी हैं. उन्होंने कहा कि 40 फीसदी मतदाता ने अपना नाम मतदाता सूची में नही डलवाया है उनके लिए 23 और 24 फरवरी को सभी बूथ स्तर पर मतदाताओं का रजिस्ट्रेशन करेगा. डीसी शिमला ने लोगों से अपील की है कि जिन मतदाताओं ने मतदाता सूची में अपना नाम नहीं दर्ज करवाया है वो करवा लें.

शिमला डीसी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

उपायुक्त ने कहा कि जिले में इस बार 1039 बूथ बनाये गए हैं जहां मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि बूथ पर जाने के लिए आसानी हो इसके लिए लिंक रोड भी बनाये गए हैं. उन्होंने कहा कि बूथ पर एंबुलेंस की सुविधा भी रहेगी. साथ ही शहर के 14 संवेदनशील व 43 अति संवेदनशील बूथ पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे.

इस बार चुनाव में पहली बार सी विजन का प्रयोग होगा, जिससे अचार सहिंता का कोई दुरुपयोग करते हुए मिलता है उसपर कार्रवाई हो सके. डीसी ने कहा कि 10 परसेंट का लाइव टेलीकास्ट रहेगा अधिकारी उन पर नजर रखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details