हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

26 फरवरी को होगा विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव, 6 मार्च को CM जयराम पेश करेंगे बजट - latest himachal news hindi

हिमाचल विधानसभा का 2020 बजट सत्र 25 फरवरी से लेकर एक अप्रैल तक चलेगा. इस बजट सत्र के दौरान कुल 22 बैठकें होंगी और छह मार्च को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हिमाचल का तीसरा बजट पेश करेंगे. इससे पहले 26 फरवरी को नए विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा.

himachal assembly speaker election 2020
हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष चुनाव 2020

By

Published : Feb 5, 2020, 9:54 AM IST

शिमलाः हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष के पद पर जल्द ही ताजपोशी हो सकती है. राजीव बिंदल ने पिछले 16 जनवरी 2020 को पद से इस्तीफा दिया था. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष का पद खाली चल रहा था. जयराम सरकार ने नए विधानसभा अध्यक्ष चुनने की तैयारी कर ली है. 26 फरवरी का दिन विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव के लिए तय किया गया है.

बता दें कि हिमाचल विधानसभा का 2020 बजट सत्र 25 फरवरी से लेकर एक अप्रैल तक चलेगा. इस बजट सत्र के दौरान कुल 22 बैठकें होंगी और छह मार्च को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हिमाचल का तीसरा बजट पेश करेंगे.विधानसभा सचिव यशपाल शर्मा ने कहा कि 26 फरवरी को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने पिछले 16 जनवरी 2020 को पद से इस्तीफा दे दिया था और जिसके बाद उन्होंने प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष की कमान संभाल ली है.
फिलहाल प्रदेश सरकार की ओर से अभी भी विधानसभा अध्यक्ष का नाम सार्वजनिक नहीं हुआ है. विधानसभा सचिव ने कहा कि बजट सत्र का आगाज राज्यपाल बंडारू दतात्रेय का अभिभाषण से होगा.

26 फरवरी को विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव के बाद अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. जिसके बाद 27 फरवरी को इसे पारित कर दिया जाएगा. साथ ही राज्यपाल के अभिभाषण पर पांच दिन तक चर्चा की जाएगी और छह मार्च को बजट पेश किया जाएगा और नौ से 14 मार्च तक बजट अनुमानों पर चर्चा की जाएगी.

सचिव ने बताया कि 15 मार्च से 22 मार्च तक सदन की विभिन्न समितियां बजट अनुमान की समीक्षा करेगी और इस दौरान सदन की कार्रवाही नहीं चलेगी. 23 से 27 मार्च तक विनियोग विधेयक को दोबारा पेश किया जाएगा और उसे पारित किया जाएगा. पांच मार्च और 26 मार्च का दिन गैर सरकारी सदस्यों के प्रस्तावों के लिए निर्धारित किया गया है. विधानसभा के उपाध्यक्ष हंसराज ने सभी विधायकों से आग्रह किया कि बजट सत्र के दौरान जनहित के मुददों को सदन में उठाए और उन पर चर्चा करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details