शिमलाः हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष के पद पर जल्द ही ताजपोशी हो सकती है. राजीव बिंदल ने पिछले 16 जनवरी 2020 को पद से इस्तीफा दिया था. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष का पद खाली चल रहा था. जयराम सरकार ने नए विधानसभा अध्यक्ष चुनने की तैयारी कर ली है. 26 फरवरी का दिन विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव के लिए तय किया गया है.
बता दें कि हिमाचल विधानसभा का 2020 बजट सत्र 25 फरवरी से लेकर एक अप्रैल तक चलेगा. इस बजट सत्र के दौरान कुल 22 बैठकें होंगी और छह मार्च को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हिमाचल का तीसरा बजट पेश करेंगे.विधानसभा सचिव यशपाल शर्मा ने कहा कि 26 फरवरी को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने पिछले 16 जनवरी 2020 को पद से इस्तीफा दे दिया था और जिसके बाद उन्होंने प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष की कमान संभाल ली है.
फिलहाल प्रदेश सरकार की ओर से अभी भी विधानसभा अध्यक्ष का नाम सार्वजनिक नहीं हुआ है. विधानसभा सचिव ने कहा कि बजट सत्र का आगाज राज्यपाल बंडारू दतात्रेय का अभिभाषण से होगा.