हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शैक्षणिक संस्थान बंद रहने तक शिक्षक और गैर शिक्षक कर्मचारी शिक्षण संस्थानों में नहीं जाएंगे - lockdown in himachal pradesh

हिमाचल में मौजूदा हालातों को देखते हुए सरकारी आदेशों के अनुसार स्कूल, कॉलेज, एजुकेशनल ट्रेनिंग, कोचिंग इंस्टिट्यूशन आगामी आदेशों तक बंद रहेंगे. जब तक सभी सरकारी और निजी शैक्षणिक संस्थान खुलते नहीं हैं, तब तक शिक्षक और गैर शैक्षिक कर्मचारी शिक्षण संस्थान नहीं जाएंगे.

education department himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग

By

Published : May 4, 2020, 11:48 PM IST

शिमलाःहिमाचलप्रदेश में सरकारी कार्यालयों में क्लास वन और क्लास टू के अधिकारियों को आने के निर्देश प्रदेश सरकार की ओर से जारी किए गए हैं. ऐसे में शैक्षणिक संस्थानों स्कूल, कॉलेजों में शिक्षकों और गैर शिक्षक कर्मचारियों के आने को लेकर अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं थी, लेकिन अब सरकार के आदेशों के मुताबिक जब सभी सरकारी और निजी शैक्षणिक संस्थान नहीं खुलते हैं, तब तक शिक्षक और गैर शैक्षिक कर्मचारी शिक्षण संस्थान में नहीं जाएंगे.

सरकार की ओर से जारी की गई अधिसूचना में यह कहा गया है कि गृहमंत्रालय की ओर जारी किए गए निर्देशों में यह स्पष्ट किया गया है कि स्कूल, कॉलेज, एजुकेशनल ट्रेनिंग, कोचिंग इंस्टिट्यूशन आगामी आदेशों तक बंद रहेंगे.

ऐसे में सरकारी कार्यालयों को खोलने को लेकर जो निर्देश जारी किए गए हैं, वह शैक्षणिक संस्थानों, स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, टेक्निकल और वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, आईआईटी, पॉलिटेक्निक, इंजीनियरिंग कॉलेज के शिक्षकों और कर्मचारियों पर लागू नहीं होते हैं.

बता दें कि शिक्षा विभाग की ओर से बीते कल क्लास वन और क्लास 2 श्रेणी के अधिकारियों को कार्यालय में आने को लेकर निर्देश जारी किए थे, आज यह अधिकारी कार्यालयों में पहुंचे थे.

इसके साथ ही विभाग की ओर से क्लास थ्री और क्लास फोर श्रेणी के कर्मचारियों के लिए रोस्टर तैयार कर दिया गया है. 30 फीसदी रोस्टर के तहत सभी कर्मचारियों की ड्यूटी तय कर दी गई है और इसकी जानकारी व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से कर्मचारियों को दे दी गई है.

वहीं, शिक्षकों को लेकर स्थिति विभाग के लिए भी असमंजस भरी थी. इसी वजह से विभाग की ओर से शिक्षकों को शिक्षण संस्थान में आने के निर्देश जारी नहीं किए गए थे और इसी वजह से सोमवार तक का इंतजार करने को कहा गया था, लेकिन आज सरकार ने इसे लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी है.

पढे़ंःस्पेशल: पंडितों की रोजी रोटी पर कोरोना की टेढ़ी नजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details