शिमलाः प्रदेश में एमबीबीएस, बीडीएस और बीएएमएस व बीएचएमएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए नीट यूजी 2020 के आधार पर छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा. यह प्रवेश शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए छात्रों को मिलेगा जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के माध्यम से 3 मई 2020 यह परीक्षा आयोजित की जाएगी.
परीक्षा के लिए छात्र 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि 2 दिसंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. यूजी नीट 2020 की प्रवेश परीक्षा की मेरिट के आधार पर ही एमबीबीएस, बीडीएस और बीएएमएस व बीएचएमएस पाठ्यक्रमों के लिए हिमाचल प्रदेश में स्थित सभी सरकारी और गैर सरकारी मेडिकल एवं डेंटल और आयुर्वेद सहित होम्योपैथी कॉलेजों में दाखिला छात्रों को दिया जाएगा.
छात्रों को इस परीक्षा के लिए आवेदन की सुविधा राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की वेबसाइट https://www.nta.ac.in पर उपलब्ध करवाई गई है. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से भी अधिसूचना जारी कर दी गई है. विश्वविद्यालय ने छात्रों से इस परीक्षा के बारे में अधिक जानकारी जुटाने के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से जारी किए गए प्रोस्पेक्टस को देखने के निर्देश जारी किए हैं.
इसके साथ ही छात्रों को स्पष्ट किया है कि एमबीबीएस एवं बीडीएस और आयुर्वेदिक सहित होम्योपैथी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए अलग से कोई प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी प्रवेश परीक्षा की मेरिट अखिल भारतीय रैंकिंग के आधार पर जारी करेगी. पात्र अभ्यर्थी इस प्रवेश परीक्षा को उत्तीर्ण करने के साथ-साथ एमबीबीएस और बीडीएस सहित आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथी पाठ्यक्रमों में कोटे के तहत दाखिला ले सकेंगे.