शिमला :दुनियाभर में कोविड-19 के नए वेरिएंट को लेकर दहशत है. जिसे देखते हुए हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने भी बैठक की है. बैठक के बाद स्वास्थ्य सचिव सुभाशीष पांडा ने बताया कि प्रदेश में फिलहाल कोई खतरे की बात नहीं है लेकिन कोरोना से जुड़ी सावधानियां बरतनी होगी. इस बैठक में कई अहम फैसले भी लिए गए हैं. (Covid 19 in Himachal) (new covid variant in india) (Himachal Govt alert on Covid Situation)
RTPCR पर दिया जाएगा जोर- सुभाशीष पांडा ने कहा कि केंद्र के निर्देशों के बाद राज्य में जीनोम टेस्टिंग कराने के निर्देश दिए गए हैं. स्वास्थ्य केंद्रों को रेपिड, एंटीजेन की बजाय ज्यादा से ज्यादा RTPCR टेस्ट करने के आदेश दिए गए हैं. जिससे जीनोम सीक्वेंसिंग में मदद मिलेगी. इसके अलावा दूर दराज के इलाकों से सैंपल लाने के लिए सार्वजनिक परिवहन की मदद ली जाएगी. (Subhashish Panda health secretary of himachal) (covid protocol in himachal) (Covid in Himachal)
मास्क पहनें और हल्के लक्षणों को अनदेखा ना करें- स्वास्थ्य सचिव ने टेस्टिंग बढ़ाने के अलावा लोगों से अपील की है कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें और मास्क पहनें. इसके साथ ही खांसी जुखाम जैसे हल्के लक्षणों को अनदेखा ना करें. खांसी-जुखाम मौसमी हो सकते हैं लेकिन इन्हें हल्के में ना लें.