शिमला: हिमाचल कैबिनेट की बैठक में कोरोना नियमों में एक बार फिर से बदलाव किए गए हैं. अब प्रदेश में शनिवार और रविवार के दिन भी बाजार खुले रहेंगे. जयराम सरकार ने इसके लिए अधिसूचना आज जारी कर दी है. अधिसूचना के अनुसार सुबह नौ शाम आठ बजे तक बाजार खुले रहेंगे.
रेस्तरां और ढाबे खोलने के लिए समय निर्धारित
राज्य आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ की ओर से जारी निर्देशों के तहत वीकेंड पर बाजार, मॉल, दुकानें, रेस्टोरेंट, बार, ढाबे, भोजनालय आदि खुले रहेंगे. अधिसूचना के अनुसार रेस्तरां-ढाबों में रात 10 बजे तक खोले जा सकते हैं.
कैबिनेट बैठक में लिया फैसला
पिछले कल हुई कैबिनेट बैठक में कई रियायतें बढ़ाने को मंजूरी दी थी. जिसके अनुसार आज से ही दुकानें खोलने की अनुमति दी गई थी. इसके अलावा एक जुलाई से बाहरी राज्यों के लिए 50 फीसदी यात्रियों के साथ बसों का संचालन शुरू किया जाएगा. हिमाचल में प्रवेश के लिए ई-पंजीकरण की व्यवस्था भी खत्म हो जाएगी.
ये भी पढ़ें-शिमला हाईवे पर पार्क के निर्माण को मिली मंजूरी, पर्यटकों के लिए बनेगा आकर्षण का केंद्र
ये भी पढ़ें:वीरभद्र सिंह के जन्मदिन पर CM जयराम ने दी बधाई, ट्वीट कर अच्छे स्वास्थ्य की कामना की