शिमला: आईजीएमसी में स्वाइन फ्लू का एक और मामला सामने आया है. मरीज शिमला के ननखड़ी का रहने वाला बताया जा रहा है, जिसकी उम्र 42 वर्ष है. व्यक्ति को बुखार के कारण आईजीएमसी में एडमिट करवाया गया था. डॉक्टरों ने जब व्यक्ति का स्वाइन फ्लू का टेस्ट करवाया तो रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई.
आईजीएमसी में अब तक स्वाइन फ्लू के सात नए मामले आए हैं. 61 लोगों के ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें से सात लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है. आईजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. जनकराज ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि व्यक्ति को जरूरी दवाएं दे दी गई हैं. अस्प्ताल प्रबंधन ने लोगों को आगाह किया है कि खांसी, सर्दी और बदन दर्द स्वाइन फ्लू के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं, जिसके लिए जांच करवाना जरूरी है.