शिमला: राजधानी शिमला में बीते कुछ समय से सुसाइड के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामले में राजधानी शिमला में पति-पत्नी के आपसी झगड़े में पत्नी ने आत्महत्या कर ली है. मामले में शिमला पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और तफ्तीश शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने आईजीएमसी शिमला भेज दिया है.
नेपाली मूल की थी महिला: शिमला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतका की पहचान नेपाली मूल की महिला, मीना देवी (उम्र 50 साल) पत्नी बीरू के रूप में हुई है. दंपति काफी लंबे समय से भराड़ी के पगोग पंचायत में रह रहा था. बताया जा रहा है कि बुधवार को पती-पत्नी के बीच झगड़े हुआ था. जिसके बाद महिला ने ढारा कनैणा के जंगल में जाकर आत्महत्या कर ली. शिमला पुलिस ने बताया कि मीना देवी का पति बीरू भी मानसिक रूप से परेशान रहता है.
गुरुवार सुबह मिला शव: स्थानीय लोगों का कहना है कि इन पति-पत्नी के बीच में अक्सर लड़ाई-झगड़े होते रहते थे. बीते रोज भी इनके बीच में झगड़ा हुआ था. जिसके बाद बीती शाम 5 बजे से मीना देवी लापता थी. गुरुवार सुबह के समय स्थानीय लोगों ने पाया की मीना देवी ने आत्महत्या कर ली है और मामले की सूचना शिमला पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेज दिया. मामले की पुष्टि एसपी शिमला संजीव गांधी ने की है.