शिमलाःहिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों पर काबू पाने के लिए प्रदेश सरकार ने कर्फ्यू लगाया है. यह कर्फ्यू 26 मई तक जारी रहेगा. बीते दिन राजधानी शिमला में कर्फ्यू में ढील के दौरान कुछ लोग लापरवाह होकर स्कैंडल प्वाइंट पर बैठे दिखे. इसके बाद थाना सदर की पेट्रोलिंग टीम ने इन लोगों को वहां से जाने के लिए कहा. पुलिस ने लोगों को बेवजह घरों से बाहर न निकलने और इस तरह सार्वजनिक स्थानों पर न बैठने की अपील की है.
एहतियात जरूरी, लापरवाही न करें लोग
थाना सदर के एसएचओ संदीप चौधरी ने लोगों से कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि लोग इस तरह लापरवाह बन कर बाहर न बैठें. एसएचओ ने कहा कि कर्फ्यू में ढील केवल जरूरी काम करने के लिए दी गई है. नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.