हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कर्फ्यू में ढील के दौरान लापरवाह दिखे लोग, पुलिस ने की ये अपील

थाना सदर शिमला के एसएचओ संदीप चौधरी ने लोगों से कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि लोग इस तरह लापरवाह बन कर बाहर न बैठें. एसएचओ ने कहा कि कर्फ्यू में ढील केवल जरूरी काम करने के लिए दी गई है. नि

shimla
फोटो

By

Published : May 18, 2021, 7:57 AM IST

शिमलाःहिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों पर काबू पाने के लिए प्रदेश सरकार ने कर्फ्यू लगाया है. यह कर्फ्यू 26 मई तक जारी रहेगा. बीते दिन राजधानी शिमला में कर्फ्यू में ढील के दौरान कुछ लोग लापरवाह होकर स्कैंडल प्वाइंट पर बैठे दिखे. इसके बाद थाना सदर की पेट्रोलिंग टीम ने इन लोगों को वहां से जाने के लिए कहा. पुलिस ने लोगों को बेवजह घरों से बाहर न निकलने और इस तरह सार्वजनिक स्थानों पर न बैठने की अपील की है.

एहतियात जरूरी, लापरवाही न करें लोग

थाना सदर के एसएचओ संदीप चौधरी ने लोगों से कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि लोग इस तरह लापरवाह बन कर बाहर न बैठें. एसएचओ ने कहा कि कर्फ्यू में ढील केवल जरूरी काम करने के लिए दी गई है. नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.

बाजार में भीड़

प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू में लगी बंदिशें शुरू होने के बाद बीते दिन पहली बार बाजार में अन्य दिनों के मुकाबले ज्यादा भीड़ देखने को मिली. ऐसे में पुलिस भी ज्यादा मुस्तैद नजर आई. पुलिस लगातार लोगों से नियमों का पालन करने की अपील कर रही है. नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जा रही है. उल्लंघनकर्ताओं के चालान भी काटे जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू का 11वां दिन, अभी तक कोरोना संक्रमण के मामलों में नहीं आई कमी

ABOUT THE AUTHOR

...view details