हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोविड-19: देश सेवा में जुटे NCC कैडेट्स्स, लोगों को सोशल डिसटेन्सिंग के प्रति कर रहे जागरूक

रोहड़ू उपमंडल में लॉकडाउन के दौरान एक महीने से एनसीसी के कैडेट्स निसवार्थ भाव से पुलिस का साथ निभा रहे हैं. इन दौरान कैडेट्स जहां कर्फ्यू में दी गई छूट के दौरान शहर में खरीदारी व अन्य कामों को लेकर आए लोगों मे सोशल डिसटैन्सिंग को सफल बनाने में पुलिस की मदद रहे हैं.

shimla ncc cadet in corona
shimla ncc cadet in corona

By

Published : May 3, 2020, 9:17 PM IST

Updated : May 19, 2020, 12:16 PM IST

शिमलाः देश के लिए कुछ करने का जज्बा व जुनून यूं तो फौज की शान है, लेकिन इसकी छवि नेशनल कैडेट कोर में भी साफ देखी जा सकती है. परेड में जमकर पसीना बहाने वाले एनसीसी कैडेट्स अब कोरोना वायरस की माहमारी से लड़ने में अपना योगदान दे रहे हैं.

राजधानी शिमला के रोहड़ू उपमंडल में लॉकडाउन के दौरान एक महीने से एनसीसी के कैडेट्स निसवार्थ भाव से पुलिस का साथ निभा रहे हैं. वैश्विक महामारी कोविड-19 को हराने के लिए एनसीसी के कैडेट्स भी मैदान में डटे हुए हैं.

इन दौरान कैडेट्स जहां कर्फ्यू के दौरान दी गई छूट में खरीदारी व अन्य कामों को लेकर शहर आए लोगों में सोशल डिसटैन्सिंग को सफल बनाने मे पुलिस की मदद रहे हैं. साथ ही लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए जरूरी सुझावों के बारे में जागरुक कर रहे हैं.

डीएसपी रोहड़ू सुनिल नेगी ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा के समय सेना के जवानों के साथ एनसीसी कैडेट्स की भी अहम भूमिका होती है, जिसमें उन्हें सच्ची राष्ट्रभक्ति का अवसर मिलता है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान पुलिस जवानों के साथ एनसीसी कैडेट्स की भी ड्यूटी लगाई गई है. इस दौरान लोगों से एनसीसी कैडेट्स्स को खूब सराहना मिल रही है, जो अपनी परवाह न करते हुए कोविड-19 की महामारी के खिलाफ मोर्चा संभाले हुए हैं.

ये भी पढ़ें-माकपा विधायक राकेश सिंघा की बढ़ी मुश्किलें, शिमला सदर थाना में FIR दर्ज

Last Updated : May 19, 2020, 12:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details