शिमला/राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिला के थाना बागनदी ओर बोरतलाव के बीच महाराष्ट्र सीमा से सटे शेरपार और सीतागोटा के बीच पहाड़ियों के बीच नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई है. यहां से सात नक्सलियों के मारे जाने की खबर आ रही है. पुलिस को 7 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं.
राजनांदगांव: मुठभेड़ में 7 नक्सली ढेर, हथियार बरामद - सीतागोटा
पुलिस को सात नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं. इसमें AK-47, 303 राइफल, 12 बोर बंदूक, सिंगल शॉट राइफल समेत अन्य नक्सल सामग्री बरामद हुई है.
encounter
दरअसल यहां नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर जिला बल, डीआरजी और सीएएफ की पार्टी रवाना की गई थी. नक्सलियों के शव के अलावा पुलिस ने AK-47, 303 राइफल, 12 बोर बंदूक, सिंगल शॉट राइफल समेत अन्य नक्सल सामग्री बरामद की है.