हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

शिमला राजभवन में राष्ट्रीय युवा दिवस: राज्यपाल का युवाओं से विवेकानंद के मार्गों पर चलने का आग्रह

By

Published : Jan 12, 2022, 6:18 PM IST

राष्ट्रीय युवा दिवस (National Youth Day)पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने स्वामी विवेकानंद को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए युवाओं से विवेकानंद के सुझाये मार्ग पर चलने का आग्रह किया. स्वामी विवेकानंद की जयंती पर आज राजभवन में राष्ट्रीय युवा दिवस के आयोजन (National Youth Day program at Raj Bhavan) पर राज्यपाल ने कहा कि आज का दिवस हम सभी के लिए प्रेरणादायी और इसे राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने भारतीय संस्कृति, परम्पराओं और विचारों को बहुत युवा अवस्था में देश-विदेश में प्रचारित किया.

Shimla Raj Bhavan
शिमला राजभवन में राष्ट्रीय युवा दिवस

शिमला :राष्ट्रीय युवा दिवस (National Youth Day)पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने स्वामी विवेकानंद को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए युवाओं से विवेकानंद के सुझाए मार्ग पर चलने का आग्रह किया. स्वामी विवेकानंद की जयंती पर आज राजभवन में राष्ट्रीय युवा दिवस के आयोजन (National Youth Day program at Raj Bhavan) पर राज्यपाल ने कहा कि आज का दिवस हम सभी के लिए प्रेरणादायी और इसे राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने भारतीय संस्कृति, परम्पराओं और विचारों को बहुत युवा अवस्था में देश-विदेश में प्रचारित किया.

उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जब भी देश से बाहर गए, वह अपनी संस्कृति और विचारों को साथ लेकर गए. स्वामी के आदर्शों को अपनाते हुए हम देश को आगे ले जा सकते. आर्लेकर ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने हम सभी को देश में समरसता बनाए रखने का संदेश दिया और इसे आगे ले जाने का हम सभी का दायित्व है. हम सभी को उनके विचारों और शिक्षाओं का पालन करना चाहिए और यही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

ये भी पढ़ें :पीएम की सुरक्षा में चूक संयोग नहीं, साजिश थी: CM जयराम



ABOUT THE AUTHOR

...view details