रामपुर:हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रामपुर में 23 फरवरी से आयोजित होने जा रही वीरभद्र सिंह राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह द्वारा किया जाएगा. प्रतियोगिता में देश भर की 10 टीमें भाग लेंगी, जिसमें कुल 130 खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाएंगे. हिमाचल प्रदेश की टीम में ओलंपिक खिलाड़ी आशीष चौधरी सहित रामपुर के बॉक्सिंग खिलाड़ी भाग लेंगे.
23 से 26 फरवरी तक रामपुर के पदम वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रांगण में आयोजित होने वाली इस राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए बुशहर बॉक्सिंग क्लब द्वारा सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं. जब खेलेगा बुशहर तभी आगे बढ़ेगा बुशहर की थीम पर आधारित इस चैंपियनशिप का आयोजन रामपुर में पहली बार किया जा रहा है. नशे के विरुद्ध क्लब द्वारा लाई जा रही मशाल रैली भी अपने अंतिम चरणों में पहुंच चुकी है, जो 22 फरवरी को रामपुर पहुंचेगी. इसके बाद 22 फरवरी को रामपुर में एक भव्य रैली का भी आयोजन किया जाएगा.