शिमला:केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के हर पांच साल पर जारी होने वाले नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे में खुलासा हुआ है कि हिमाचल में हर तीसरा व्यक्ति शराब का सेवन करता है. रिपोर्ट में सामने आया है कि राज्य में औसतन हर तीसरा आदमी शराब और तंबाकू का सेवन करता है.
हेल्थ सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक, हिमाचल में 15 साल से अधिक उम्र के तकरीबन 32 फीसदी लोग शराब पीते हैं. शहरी इलाकों में जहां यह प्रतिशत 30 फीसदी से ज्यादा है. ग्रामीण इलाकों में 32 फीसदी से ज्यादा लोग शराब का सेवन करते हैं.
हिमाचल में चार जिलों मंडी, कुल्लू, चंबा और शिमला में नशे का ज्यादा प्रयोग
इसी तरह पूरे प्रदेश में 32 फीसदी से ज्यादा लोग तंबाकू का सेवन करते हैं. हेल्थ सर्वे में सामने आया है. हालांकि, इनकी संख्या पुरुषों के मुकाबले न के बराबर है. पूरे प्रदेश में जहां 1.7 फीसदी महिलाएं तंबाकू खाती हैं. वहीं, महज 0.6 फीसदी महिलाएं ही शराब का सेवन करती हैं. रिपोर्ट के अनुसार, हिमाचल में चार जिलों मंडी, कुल्लू, चंबा और शिमला में नशे का ज्यादा प्रयोग हो रहा है.