शिमला: प्रदेश के स्कूलों में 1 अप्रैल से शुरू होने वाले शैक्षणिक सत्र से ही नेशनल एजुकेशन पॉलिसी को लागू कर दिया जाएगा. इसे लेकर तैयारी भी शिक्षा विभाग की ओर से शुरू कर दी गई है. शिक्षा विभाग यह प्रयास कर रहा है कि नए शैक्षणिक सत्र के आरंभ होते ही नेशनल एजुकेशन पॉलिसी को लागू कर दिया जाए. शिक्षा विभाग अपनी पूरी योजना को तैयार कर सरकार को मंजूरी के लिए भेजेगा, जिसके बाद कैबिनेट की बैठक में नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के तहत किए गए बदलावों के प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी.
स्कूलों में लागू होगा नेशनल एजुकेशन पॉलिसी
कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू कर दिया जाएगा. इसी के आधार पर पढ़ाई स्कूल, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में करवाई जाएगी. शिक्षा सचिव की ओर से विभागीय अधिकारियों को नेशनल एजुकेशन पॉलिसी को लागू करने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत बहुत से बदलाव शिक्षा प्रणाली में होने हैं. इसके तहत सरकारी स्कूलों में नर्सरी और केजी के कक्षाएं शुरू होंगी. इन बच्चों को पढ़ाने के लिए प्राइमरी स्कूलों के लिए शिक्षक अलग से भर्ती किए जाएंगे.
साल में दो बार होगी बोर्ड परीक्षाएं