शिमला: भारी भूस्खलन के कारण किन्नौर के नाथपा के पास NH-5 पर दूसरे दिन भी वाहनों की आवाजाही ठप रही, जिससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई.
किन्नौर में NH-5 पर फिर हुआ लैंडस्लाइड, वाहनों की आवाजाही बंद - हिमाचलन्यूज
भारी भूस्खलन के कारण किन्नौर के नाथपा के पास NH-5 पर दूसरे दिन भी वाहनों की आवाजाही ठप रही.
नाथपा NH 05
बता दें कि बीते दिन भी इसी स्थान पर भारी भूस्खलन हुआ था, जिसे लोक निर्माण विभाग द्वारा हटा दिया गया था, लेकिन रात में फिर से भारी भूस्खलन होने से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है.
मिली जानकारी के अनुसार किन्नौर मुख्य मार्ग एनएच-5 पर अभी भी भारी भूस्खलन हो रहा है, जिससे मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल नहीं किया गया है. फिलहाल लोक निर्माण विभाग द्वारा मार्ग को बहाल करने के लिए जद्दोजहद की जा रही है.