हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नाथपा-झाकड़ी विस्थापित कल्याण समिति की चेतावनी, मांगें पूरी न होने पर विस चुनाव का करेंगे बहिष्कार - समिति के अध्यक्ष भगत राम भारती

नाथपा-झाकड़ी विस्थापित कल्याण समिति की बैठक आज सामुदायिक भवन झाकड़ी में संपन्न हुई. इसमें परियोजना से विस्थापित व प्रभावित समिति सदस्य, महिला मंडल व युवक मंडलों ने भाग लिया. बैठक में नाथपा-झाकड़ी परियोजना की कुल उत्पादन का 1% नकदी रूप से विस्थापित व प्रभावित परिवारों को मिलना था, जो अब तक नहीं मिला.

Nathpa-Jhakri Welfare Committee Meeting
नाथपा-झाकड़ी विस्थापित कल्याण समिति बैठक

By

Published : Mar 21, 2021, 5:26 PM IST

रामपुर/बुशहरः नाथपा-झाकड़ी विस्थापित कल्याण समिति की बैठक आज सामुदायिक भवन झाकड़ी में संपन्न हुई. इसमें परियोजना से विस्थापित व प्रभावित समिति सदस्य, महिला मंडल व युवक मंडलों ने भाग लिया. बैठक में नाथपा-झाकड़ी परियोजना की कुल उत्पादन का 1% नकदी रूप से विस्थापित व प्रभावित परिवारों को मिलना था, जो अब तक नहीं मिला. जबकि इसकी अधिसूचना हिमाचल प्रदेश सरकार ने 30 नवंबर, 2009 को जारी कर दी थी.

वीडियो.

ये भी पढ़ें-सेहत के सवाल पर सदन में जोरदार बहस, CM बोले- मेरे निर्वाचन क्षेत्र में भी खाली हैं डॉक्टर्स के पद

प्रभावित परिवारों के साथ हो रहा धोखा

नाथपा-झाकड़ी विस्थापित कल्याण समिति के अध्यक्ष भगत राम भारती ने कहा है कि यह मांग बहुत पुरानी है. इसके लिए 157 दिनों का अनशन भी किया गया था. उन्होंने कहा कि यह परियोजना पुरानी है. भगत राम भारती ने कहा कि इस परियोजना में प्रभावितों को नौकरी के मामले में भी हेरफेर की जा रही है.

एसजेवीएनएल की बीओडी बैठक में हर प्रभावित परिवार को नौकरी देने का वादा किया, लेकिन इसे ईमानदारी से लागू नहीं किया जा रहा है. बैठक में फैसला किया गया है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती, तब तक 16 पंचायतों के लोग परियोजना के उच्चाधिकारियों का बहिष्कार करेंगें. साथ ही आने वाले विधानसभा चुनाव का भी बहिष्कार किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःस्वर्ण जयंती समारोहों पर 7 करोड़ से अधिक खर्च कर रही जयराम सरकार, प्रीतिभोज पर खर्च कर दिए 7.41 लाख

ABOUT THE AUTHOR

...view details