रामपुर: हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश ने जगह-जगह तबाही मचाई है. वहीं, किन्नौर जिला में तीन स्थानों पर बादल फटने और सतलुज सहित इसकी सहायक नदियों में बाढ़ आ गई.
सतलुज का जलस्तर बढ़ने से पिछले कल चार जलविद्युत परियोजनाओं से बिजली उत्पादन प्रभावित हुआ था, लेकिन अब उत्पादन फिर से सुचारू रूप से शुरू हो गया है. वहीं, नाथपा झाकड़ी परियोजना में सील्ट बढ़ने से फ्लड गेट खोले गए हैं. प्रशासन ने निचले इलाकों में अलर्ट जारी किया है और लोगों से नदी नालों से दूर रहने की अपील की है.