शिमला:मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा भाजपा भीतरी कलह से ग्रस्त है. भाजपा में नेतृत्व और वर्चस्व की लड़ाई चल रही है. उन्होंने कहा भाजपा में जयराम ठाकुर अपनी लीडरशिप को बचाने में लगे हैं. जबकि दूसरी ओर जगत प्रकाश नड्डा और अनुराग ठाकुर राष्ट्रीय स्तर के बड़े नेता हैं. राजीव बिंदल की जिस परिस्थितियों में वापसी हुई है, वो यह दर्शाता है कि पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं है. यही वजह है कि भाजपा के नेता अपना वर्चस्व बनाए रखने के लिए आधारहीन बयानबाजी कर प्रदेश का माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं.
भाजपा नेताओं द्वारा कांग्रेस की गारंटियों के सवाल करने पर नरेश चौहान ने कहा भाजपा नेता बताएं कि उनकी सरकार ने अपने पिछले पांच वर्षों के कार्यकाल में प्रदेश के लिए क्या किया ? खुद को डबल इंजन की सरकार का दावा करने वाली सरकार ने लोगों से बड़े-बड़े वायदे किए थे, लेकिन जयराम सरकार का कार्यकाल बहुत ही निराशाजनक रहा है और विकास की दृष्टि से जनता से किए गए सारे वायदे खोखले साबित हुए.
नरेश चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के 6 महीने के कार्यकाल में ऐतिहासिक फैसले लिए गए हैं. पूर्व सरकार ने कर्मचारियों के साथ छल किया. जबकि वर्तमान सरकार से सत्तासीन होते ही 1.36 लाख कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाल करने का महत्वपूर्ण फैसला लिया, जो एक बड़ी उपलब्धि है. सरकार राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल बनाने की गारंटी को पूरा कर रही है, जिसके लिए जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता से किए गए सभी वादों को अगले चार सालों में भीतर पूरा किया जाएगा.