शिमला:मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा कि सरकार सीमेंट कंपनियों और ट्रक ऑपरेटरों के बीच पनपे विवाद को हल करने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं और इस बारे में हर अपडेट ले रहे हैं. नरेश चौहान ने कहा है कि जिस दिन यह विवाद हुआ उसी दिन मुख्यमंत्री को जब पता चला तो, उन्होंने मुख्य सचिव को इस का समाधान खोजने के निर्देश दिए. (Naresh Chauhan on cement companies)
सोलन और बिलासपुर के डीसी को इस मसले का हल खोजने को कहा गया. उन्होंने कहा कि सरकार इस विवाद को सुलझाने का प्रयास कर रही है और इसके लिए अगर अडानी से भी बात करनी पड़ेगी तो सरकार यह भी करेगी. नरेश चौहान ने कहा है कि कंपनी और ट्रक ऑपरेटरों के मध्य विवाद काफी समय से चल रहा है. हालांकि इस विवाद को लेकर दोनों पक्षों में कुछ समय पहले समझौता भी हो गया था.