शिमला: जिला में सेब सीजन में हर रोज ऊपरी शिमला से सेब की गाड़ियां सेब मंडी में आ रही हैं. बरसात के दौरान सड़कें बन्द न हो इसके लिए जुब्बल कोटखाई के विधायक और मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा ने अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं.
बरागटा ने अधिकारियों को सीजन के दौरान ट्रैफिक की उचित व्यवस्था करने को पुलिस को कहा है वहीं बारिश के दौरान नेशनल हाइवे सहित लिंक रोड को बंद होने की स्तिथि में तुरंत प्रभाव से बहाल करने को कहा है. बरागटा ने कहा कि सएबं सीजन के दौरान बागबानों को किसी तरह की समस्या नहीं आने दी जाएगी. ऊपरी शिमला में जाम की समस्या से निपटने के लिए शिमला जिला में 300 पुलिस के जवान तैनात किए हैं.