हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ठियोग-हाटकोटी सड़क मार्ग की खस्ताहालत के लिए पूर्व कांग्रेस सरकार जिम्मेवार: नरेंद्र बरागटा - theog- hatkoti road

पूर्व कांग्रेस सरकार में सड़क निर्माण कार्यों की गुणवत्ता के साथ किया गया समझौता: नरेंद्र बरागटा

नरेंद्र ब्राक्टा BJP विधायक

By

Published : Jun 5, 2019, 8:53 PM IST

Updated : Jun 6, 2019, 3:44 PM IST

शिमला: सेब सीजन के समय बागवानों को सड़क-मार्ग से किसी भी तरह की परेशानी न हो इसको लेकर प्रदेश सरकार पूरी तरह से गंभीर है. सेब सीजन शुरू होने से पहले सड़कों की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है. इसके लिए एनएच अथॉरिटी के अधिकारियों से बात भी हो चुकी है. विधानसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक और जुब्बल कोटखाई से विधायक नरेंद्र बरागटा ने कहा कि ठियोग-हाटकोटी सड़क अब नेशनल हाईवे के अधीन है. नेशनल हाइवे अथॉरिटी सड़क मरम्मत का काम जल्द पूरा कर लेगी.

नरेंद्र ब्राक्टा BJP विधायक

कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए बरागटा ने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार में सड़क निर्माण कार्यों में गुणवत्ता के साथ समझौता किया गया, जिसके कारण अभी भी सड़क और पुलों का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है. दरअसल ठियोग-हाटकोटी सड़क पिछले 10 सालों से क्षेत्र की जनता की परेशानी का सबब बनी हुई है. ये सड़क सूबे में प्रशासन की अनदेखी की सबसे बड़ी मिसाल है. सड़क पर बनने वाले करीब 7 पुलों का निर्माण कार्य पिछले लंबे समय से अधर में लटका हुआ है, जिससे लोगों को कई घंटों जाम से जुझना पड़ता है. कई स्थानों पर सड़क संकरी होने के कारण कई लोग हादसों में अपनी जान गंवा चुके हैं.

स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण का कार्य कई कंपनियां छोड़ कर जा चुकी हैं. अब भी काम अधूरा पड़ा हुआ है. आने वाल करीब डेढ़ महीने में सेब का सीजन शुरू होने वाला है. ऐसे में क्षेत्र की जनता को फिर से भारी परेशानी झेलनी पड़ सकती है. कई जगहों से सड़क तंग है और सड़क किनारे कहीं भी पैराफिट नहीं है, ऐसा कोई भी प्रावधान नहीं किया गया है, जिससे दुर्घटनाओं को रोका जा सके. लोगों का कहना है कि सड़क-मार्ग पर प्रशासन पुलों के निर्माण कार्यों की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा. पुलों के निर्माण का 40 प्रतिशत काम अभी भी लटका है. सेब सीजन सिर पर है बावजूद इसके नई कंपनी को अभी भी टेंडर नहीं दिया गया है.

Last Updated : Jun 6, 2019, 3:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details