रामपुर:हिमाचल के रामपुर में ननखड़ी के अंतर्गत दो मुख्य सड़कें चार दिन से बाधित पड़ी हैं. जिनमें टिक्कर खमाडी सड़क ननखड़ी से खमाडी तक व रामपुर से ननखड़ी बाए चमाडा यह सड़क करोली से ननखड़ी तक ठप पड़ी हैं. ऐसे में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों के रोजमर्रा के कार्य के लिए ननखड़ी पहुंचना काफी मुश्किल हो रहा है.
क्षेत्र के लोगों का कहना है कि ननखड़ी उनका मुख्यालय है. यहां पर सभी तरह के कार्य किए जाते हैं, लेकिन 4 दिन से इस मार्ग पर बस की आवाजाही नहीं हो पा रही है. जिस कारण उन्हें भारी परेशानी हो रही है. उनका कहना है कि अभी तो क्षेत्र में पहली बर्फबारी हुई है. ऐसे में लोक निर्माण विभाग लेटलतीफी के साथ कार्य कर रहा है जिससे क्षेत्र के लोगों को परेशानी हो रही है. उन्होंने गुहार लगाई है कि इस सड़क मार्ग को जल्द से जल्द बहाल किया जाए ताकि क्षेत्र के लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.
लोगों ने लगाए लेटलतीफी के आरोप- वहीं, जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत प्रधान कुंगल बालटी निशा ने बताया कि बीते दिनों हुई भारी बर्फबारी के कारण टिक्कर खमाडी सड़क ननखड़ी से खमाडी तक यातायात के लिए बाधित हो चुकी थी, लेकिन लोक निर्माण विभाग द्वारा कार्य लेटलतीफी से करने के कारण इस मार्ग को अभी तक बाहल नहीं किया गया है. ऐसे में उन्होंने सरकार से भी गुहार लगाई है कि ननखरी क्षेत्र में बर्फबारी व अन्य भूस्खलन को साफ करने के लिए अतिरिक्त मशीनों का होना अत्यधिक जरूरी है .
PWD विभाग के पास मशीनों की कमी- उन्होंने कहा कि मशीनों की कमी के चलते विभिन्न स्थानों पर मार्ग बाधित पड़े रहते हैं, यदि विभाग के पास पर्याप्त मात्रा में मशीनें हो तो समय पर सड़कों की बहाली की जा सकती है. ऐसे में लोगों को परेशानियों का सामना भी नही करना पड़ता है और उनके रोजमर्रा के कार्य प्रभावित हो रहे हैं.
क्या कहते हैं प्रशासनिक अधिकारी- वहीं, जानकारी देते हुए कनिष्ठ अभियंता लोक निर्माण विभाग ननखड़ी विशाल ने बताया कि टिक्कर खमाडी सड़क को बहाल करने का कार्य कर रहे हैं. आदर्श नगर तक सड़क को बहाल कर दिया गया है. इससे आगे भी बहाल करने का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि एक ही मशीन विभाग के पास मौजूद है. जिससे कार्य किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:हिमाचल में बर्फबारी शुरू, कल कहां होगा 'स्नोफॉल' जानें एक क्लिक में