नम्होल/बिलासपुर: जिला के विद्युत उपमंडल नम्होल के अंतर्गत आने वाले बिजली बिलों का भुगतान न करने वालों की अब खैर नहीं. नम्होल के एसडीओ का कहना है कि उपमंडल में 1100 उपभोक्ताओं से लगभग 40 लाख लागत के बिजली के बिल अभी तक जमा नहीं हो पाए हैं, जिसको लेकर अब प्रशासन कार्रवाई करने जा रहा है.
विभाग के अनुसार कई उपभोक्ता महीनों से बिजली के बिल जमा नहीं करवा रहे हैं, जिन्हें विभाग की ओर से कई बार सूचित भी किया जा चुका है. बावजूद इसके उपभोक्ता अपने बिजली के बिल जमा नहीं कर पा रहे हैं. नम्होल के एसडीओ जानकारी देते हुए बताया कि 1100 उपभोक्ताओं से लगभग 40 लाख लागत के बिजली के बिल अभी तक जमा नहीं हो पाए हैं और ऐसे बिगड़ैल उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली विभाग कार्रवाई करने जा रहा है.