शिमला: हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने पदभार संभाल लिया है. इससे पहले सचिवालय पहुंचते ही सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इस दौरान सीएम और डिप्टी सीएम ने अधिकारियों के साथ बैठकें भी की और आगामी कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई. वहीं प्रदेश में राज तो बदल गया है, लेकिन अभी भी पंचायती राज मंत्री रहे वीरेंद्र कंवर के नाम की पट्टिका आलीशान क्रिस्टन हॉल के मुख्य गेट पर बरकरार है. (Himachal CM Sukhvinder Singh sukhu) (Name plate of former Himachal Panchayati Raj Minister)
कौन हैं वीरेंद्र कंवर: ऊना जिले के कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी ने वीरेंद्र कंवर को चुनावी मैदान में उतारा था. 58 वर्षीय वरेंद्र कंवर हिमाचल की राजनीति में बीजेपी के बड़े चेहरे में से एक हैं. साल 2017 में हिमाचल विधानसभा चुनाव में भाजपा के वीरेंद्र कंवर ने कांग्रेस के विवेक शर्मा को हराकर कुटलैहड़ विधानसभा सीट पर जीत दई की थी. वीरेंद्र कंवर इस सीट पर पिछले चार चुनाव यानी 2003 से लगातार जीतते आ रहे थे. (Virender Kanwar name plate news)