हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

संजौली कॉलेज को मिल सकता है A ग्रेड, बुधवार को निरीक्षण के लिए आएगी NAAC की टीम - shimla news

कल नैक टीम दो दिवसीय दौरे पर संजौली काॅलेज पहुंचेगी. 11 और 12 अक्टूबर को नैक टीम के सदस्य कॉलेज की गुणवत्ता का मूल्यांकन करेंगे और अपनी रिपोर्ट यूजीसी को सौंपेगे. ऐसे में कॉलेज प्रशासन को A ग्रेड मिलने की उम्मीद है. (NAAC will inspect Sanjauli College) (Sanjauli College)

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 10, 2023, 10:29 AM IST

शिमला:बुधवार कोउत्कृष्ट शिक्षण संस्थान राजकीय महाविद्यालय संजौली में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (National Assessment and Accreditation Council) की टीम दो दिवसीय दौरे पहुंच रही है. 11 और 12 अक्टूबर को नैक (NAAC) टीम महाविद्यालय में उच्चतर शिक्षण संस्थानों की गुणवत्ता का मूल्यांकन के लिए पहुंच रही है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि राजकीय महाविद्यालय संजौली को A ग्रेड मिल सकता है.

बता दें कि नैक पूरे भारत में उच्चतर शिक्षण संस्थानों की गुणवत्ता का मूल्यांकन करता है. यह विशिष्ठ परिषद हर 5 सालों में भारत के सभी उच्चतर शिक्षण संस्थानों के परीक्षण कार्य के लिए जिम्मेदार है. परीक्षण एवं मूल्याकन के बाद शिक्षण संस्थान को A++ से लेकर D तक कुल 8 तरह के ग्रेड में से एक प्रदान किया जाता है. राजकीय महाविद्यालय संजौली में अगस्त में होने वाली नैक विजिट को आपदा की वजह से स्थगित किया गया था.

सेंटर ऑफ एक्सीलेंस संजौली कॉलेज में कल बुधवार को नैक की टीम पहुंचेगी. 11-12 अक्टूबर को टीम कॉलेज कैंपस समेत लाइब्रेरी, हॉस्टल, क्लासरूम और कैंटीन में दी जाने वाली सुविधाओं का निरीक्षण करेगी. निरीक्षण के बाद नैक की 5 सदस्ययी टीम यूजीसी को कॉलेज की स्टेट्स रिपोर्ट सौंपेगी. जिसके बाद अगर कॉलेज यूजीसी के मापदंडों पर खरा उतरता है तो, सरकार द्वारा कॉलेज के विकास के लिए अलग से ग्रांट मिलेगा. जिससे स्टूडेंट्स को पढ़ाई और स्पोर्ट्स में कई तरह की सुविधाएं मिलेगी.

मौजूदा समय में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस संजौली कॉलेज का B+ ग्रेड है. इस कॉलेज में 3100 स्टूडेंट्स की संख्या है. इस कॉलेज में छात्रों को मार्क्स पर्सेंटेज के हिसाब से एडमिशन मिलता है. इस कॉलेज हिमाचल के छात्रों के अलावा बाहरी राज्यों से भी स्टूडेंट यहां पढ़ने आते हैं. ऐसे में नैक के निरीक्षण के बाद अगर कॉलेज के ग्रेड में सुधार होगा तो स्टूडेंट्स को कई आधुनिक फैसिलिटी मिलेगी.

सेंटर ऑफ एक्सीलेंस संजौली कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ भारती ने कहा नैक का पहले दौरा अगस्त महीने में होना था, लेकिन राज्य में आपदा की स्थिति की वजह से दौरे को स्थगित कर दिया गया था. नैक की टीम 11 और 12 अक्टूबर को संडौली कॉलेज का दौरे करेगी. इस दौरान नैक टीम शिक्षकों और छात्रों से बातचीत करेगी. साथ ही पेरेंट्स से भी फीडबैक लिया जाएगा. जिसके आधार पर कॉलेज को ग्रेड दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:Disabilities Scholarship Registration: दिव्यांगजन स्कॉलरशिप रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, प्री-मैट्रिक के लिए 30 नवंबर तक आवेदन

ABOUT THE AUTHOR

...view details