शिमला में 'माय स्टाम्प' को लेकर बढ़ा क्रेज, लोग अपनी डाक टिकट बना कर पोस्ट कर रहे लैटर - post office shimla
शिमला में 'माय स्टाम्प' को लेकर बढ़ा क्रेज, अगर आपको कोई लैटर भेजना है तो आप भी उस लेटर पर अपनी फोटो वाली डाक टिकट लगा कर पोस्ट कर सकते हैं, माय स्टाम्प को लेकर शिमला आने वाले पर्यटकों में खूब क्रेज देखने को मिल रहा है.
शिमला: आजकल माय स्टाम्प को लेकर शिमला आने वाले पर्यटकों में खूब क्रेज देखने को मिल रहा है. डाक से अगर आपको कोई लैटर भेजना है तो आप उस लेटर पर अपनी फोटो वाली डाक टिकट लगा कर पोस्ट कर सकते हैं. यह माय स्टाम्प आप राजधानी शिमला के जीपीओ फिलेटली ब्यूरो में बना सकते हैं.
बता दें कि माय स्टाम्प बनाने के बाद इसे अपने पास कलेक्शन की तरह रखने के साथ आप इसका इस्तेमाल डाक के माध्यम से भेजें जाने बाले लैटर और अन्य कागजात पर कर सकते हैं. यह माय स्टाम्प अलग-अलग थीम पर शिमला फिलेटली ब्यूरो में उपलब्ध है.
शिमला में आने वाले पर्यटकों में भी माय स्टाम्प बनाने को लेकर काफी रुझान नजर आ रहा है. मालरोड पर स्थित जोपीओ फिलेटली ब्यूरो के काउंटर पर पहुंच कर पर्यटक माय स्टाम्प बना रहे हैं.