हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में म्यूचुअल फंड घपला: ICICI बैंक मैनेजर ने ग्राहकों का 4 करोड़ अपने अकाउंट में डाला - mutual fund scam in shimla

शिमला में करीब 4 करोड़ का म्यूचुअल फंड घपला सामने आया है. पुलिस ने आईसीआईसीआई बैंक अधिकारियों ने कसुम्पटी ब्रांच के मैनेजर पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है. (Fraud case registered against ICICI Bank manager)

शिमला में म्यूचुअल फंड घोटाला
शिमला में म्यूचुअल फंड घोटाला

By

Published : Jan 12, 2023, 1:53 PM IST

शिमला:राजधानी शिमला में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. ताजा मामला आईसीआईसीआई बैंक की कसुम्पटी ब्रांच का है. जहां, करीब 4 करोड़ ग्राहकों के म्यूचुअल फंड के पैसों को वहां के ब्रांच मैनेजर ने अपने अकाउंट में डाल लिया. पुलिस ने मामला दर्ज का जांच शुरू कर दी है. (Fraud case registered against ICICI Bank manager)

बैंक की शिकायत पर FIR:शिमला पुलिस के मुताबिक बैंक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. धोखाधड़ी की शिकायत में कहा गया है कि ग्राहक ने माल रोड स्थित आईसीआईसीआई बैंक की मुख्य ब्रांच में म्यूचुअल फंड की राशि बैंक के अकाउंट में ट्रांसफर के लिए दी थी, लेकिन मैनेजर ने अपने खाते में रुपया डाल लिया. (Case filed against bank manager in Shimla)

रिकॉर्ड नहीं मिला:पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शिमला के माल रोड स्थित आईसीआईसीआई के हेड ऑफिस के मैनेजर सुमित डोगरा ने पुलिस को शिकायत की है. शिकायत पत्र में कहा गया है कि अरविंद कुमार नामक व्यक्ति उनकी कसुम्पटी ब्रांच का मैनेजर है. उसने बैंक के एक ग्राहक के म्यूचुअल फंड की राशि को बैंक के अकाउंट में ट्रांसफर करने के बजाए अपने अकाउंट में डाल लिया. रिकॉर्ड देखा गया तो उसमें म्यूचुअल फंड के रुपयों से जुड़ा रिकॉर्ड नहीं मिला. (Bank manager did scam in Shimla)

बैंक कमेटी ने जांच की:शिकायतकर्ता के अनुसार ग्राहक की शिकायत पर बैंक की एक कमेटी ने इस पूरे मामले की जांच की, जिसमें पता लगा कि कसुम्पटी ब्रांच के मैनेजर अरविंद कुमार ने बैंक के नाम पर करीब 3,89,89,582 रुपए की धोखाधड़ी की है. ग्राहकों के पैसों को उसने सीधा अपने अकाउंट में डाल लिया, जबकि बैंक अकाउंट में ऐसी कोई रकम आई ही नहीं. एएसपी सुनील नेगी ने मामले की पुस्टि की है. उन्होंने बताया कि मामला सामने आने के बाद पूरे मामले को गंभीरता से लेकर जांच की जा रही है.(ICICI Mutual Fund Fraud)

ABOUT THE AUTHOR

...view details