शिमला: विदेश जाकर बेहतर भविष्य का सपना देख रहे एक युवक का उसी के दोस्त ने मर्डर कर दिया. वारदात का खुलासा छह महीने बाद हुआ है. हत्या का कारण पैसे का लेन देन बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार 6 महीने पहले यूरोप का वीजा लेने के लिए गुरुग्राम गया था. पुलिस ने मृतक की शिनाख्त न होने के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया, लेकिन जांच में हत्या की बात सामने आई तो पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जांच के दौरान सनसनीखेज खुलासा हुआ है.
मृतक की पहचान ललित चौहान (28) गांव करछारी रोहड़ू के रूप में हुई है. आरोपी की शिनाख्त तहसील रोहड़ू के कुई पंचायत के लोकेश के रूप में हुई है. हत्या का आरोपी वीजा लगवाने वाली कम्पनी में कार्यरत्त है. आरोपी हत्या करने के बाद परिजनों व दोस्तों को ललित के यूरोप जाने की बात कह कर गुमराह करता रहा. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि जनवरी में आरोपी ने मृतक के साथ नशा किया और उसकी हत्या कर दी.
हत्या का कारण पैसे के लेन देन माना जा रहा है. मृतक होटल मैनेजमेंट करने के बाद थाईलैंड रह चुका था और यूरोप जाने की तैयारी में था. मृतक युवक 23 दिसंबर को गुरुग्राम में लोकेश के पास गया था. हत्या करने के बाद लोकेश अपने गांव लौट आया और जब परिजनों ने ललित के बारे में पूछा तो वह कभी यूरोप तो कभी दिल्ली बताता रहा.