रोहड़ू/शिमलाःरोहड़ू उपमंडल में नगर निकाय चुनाव करवाने की जिम्मेदारी इस बार महिलाओं दी हुई है, जिसे महिलाएं पूरी ईमानदारी से ड्यूटी करती नजर आ रही है. महिलाओं न जहां इस चुनाव को कि जाने वाली हर प्रक्रिया पूरा किया है. वहीं, वोटर भी शांतिपूर्वक वोट देते नजर आए है. ठंड की वजह से वोटर, कार्यकर्ता सुरक्षा कर्मचारी आग सेकते भी नजर आए. प्रशासन ने महिला सशक्तिकरण का बढ़ावा देने के लिए नगर निकाय चुनावों को करवाने का दायित्व महिलाओं को दिया है.
पहली बार नगर निकाय चुनावों में महिला कर्मियों की गई तैनात
उपमंडल के अंतर्गत नगर परिषद रोहड़ू और नगर पंचायत जुब्बल में कुल 12 पोलिंग बूथों पर 49 महिलाओं की तैनाती की गई है. मतदान को सफलतापूर्वक संपंन करवाने में महिलाएं ही अहम भूमिका निभा रही है. पहली बार नगर निकाय चुनावों शांतिपूर्व ढंग से पूरा करने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर महिलाओं की तैनाती की गई है. महिलाएं ही मतदान केंद्रों और सारा कार्यभार