रामपुर/शिमला: कोरोना वायरस के बीच रामपुर में सफाई का ग्राफ बेहतर होता नजर आ रहा है. पिछले कई सालों से कूड़े से भरी पड़ी गलियों व नालियों को भी नगर परिषद साफ कर रहा हैं. वहीं, कुछ स्थानों पर नगर परिषद के सफाई कर्मियों का झाडू कभी पहुंच नहीं पाता था, उन नालियों को पानी के बहाव से खोला जा रहा हैं. ऐसे में कोरोना वायरस ने रामपुर के लोगों को सफाई का पाठ भी पढ़ाया है.
नगर परिषद प्रबंधन शिमला ने अग्निशमन विभाग की मदद से पुराने बस स्टैंड से बाजार को दाखिल होने वाली सीढि़यों व नालियों की सफाई की. दुकानों और बाजार में पूरी तरह से लोगों की आवाजाही बंद होने के कारण सफाई में किसी को दिक्कत पेश नहीं आई. मौके पर अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने नालियों में पानी की तेज बौछार मारी और वर्षों से बंद पड़ी नालियां खुल गई व पूरा कूड़ा-कचरा नीचे की ओर बहने लगा. मौके पर मौजूद लोग गंदगी का आलम देखकर हैरान थे.
कोरोना संकट के बीच रामपुर की नालियां हुईं साफ, 9 वार्डों को भी किया जाएगा सेनिटाइज - rampur news
कोरोना वायरस के चलते रामपुर में सालों से बंद पड़ी नालियों व गलियों को शनिवार को नगर परिषद प्रबंधन शिमला ने अग्निशमन विभाग की मदद से साफ किया. रामपुर बाजार की क्रमवार सफाई की जा रही है. इसके साथ ही क्रम में वार्डों को सेनिटाइज करना भी शामिल है
वहीं, कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के चलते यह सफाई मुमकिन हो पाई है. आने वाले दिनों में नगर परिषद को इसे अपनी सफाई में शामिल करना चाहिए. यह सफाई नगर परिषद के पार्षद व अध्यक्षा की मौजूदगी में की गई. पूरे बाजार की क्रमवार सफाई की जा रही है. इसके साथ ही वार्डों को सेनिटाइज करना भी शामिल है. नगर परिषद प्रबंधन ने जानकारी देते हुए कहा कि सभी 9 वार्डों में क्रमवार सफाई की जा रही है और सभी वार्डों को सेनिटाइज करने का काम भी चल रहा है. यह प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी.