हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

टुटू में गिराया जाएगा चार मंजिला भवन,अधिकारियों ने किया निरीक्षण - Municipal Corporation shimla

शिमला नगर निगम टुटू में चार मंजिला भवन को डिस्मेंटल करेगा. पार्किंग निर्माण के चलते कई भवनों को सुरक्षित रखने के लिए निगम ने ये निर्णय लिया है.

dismantle the building  Tutu in Shimla
अधिकारियों ने किया निरीक्षण

By

Published : Jul 11, 2020, 3:57 PM IST

शिमला:शहर के टुटू में पार्किंग निर्माण के चलते डंगा धंसने से दो मकानों को खतरा पैदा हो गया है. एक चार मंजिला मकान गिरने की कगार पर है. ये करीब दस फीट तक नीचे धंस चुका है. इस भवन को नगर निगम ने गिराने की तैयारी शुरू कर दी है, जबकि खतरे की जद में आए एक मकान को सेफ करने के लिए निगम ने प्रयास शुरू कर दिए हैं.

दस फीट तक धंस चुकी चार मंजिला इमारत से आस-पास के घरों को खतरा पैदा हो गया है. नगर निगम के अधिकारियों ने भी शनिवार को मौके पर जा कर जायजा लेकर भवन को जल्द गिराने की बात कही है. इस इमारत में कुछ दुकानें भी चल रही थीं. वहीं, कई परिवार किराएदार के तौर पर भी रह रहे थे. खतरे को देखते हुए हुए पूरे मकान को खाली करवा दिया गया है.

वीडियो

नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल ने बताया कि टुटू में एक भवन को डिस्मेंटल किया जाएगा. यह भवन गिरने की कगार पर है. इस भवन को किस तरह से गिराया जाए इसे लेकर अधिकारियों ने निरीक्षण किया है. प्रभावित परिवारों को बंगाला कॉलोनी में पक्के मकान बना कर दिए जाएंगे.

बता दें कि टूटू में पार्किंग निर्माण के चलते दो बहुमंजिला भवनों के गिरने की संभावना जताई गई है. बंगाला कॉलोनी में कई ढारे मलबे में दब गए हैं. वहीं, नगर निगम लोगों को नए पक्के मकान बनानकर देने की बात कह रहा है. बरसात के मौसम से पहले नगर निगम अन्य विभाग सहित कमजोर हो चुकी इमारतों का सर्वे करते है, ताकि समय रहते उन्हे डिस्मेंटल कराया जाए और लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए.

ये भी पढ़ें : 25 फीसदी किराए में वृद्धि के फैसले पर भड़की कांग्रेस, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details