हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सैनिटाइजेशन के लिए नगर निगम ने गठित की टीमें, हेल्पलाइन नंबर भी किया जारी - Sanitation work in the morning and evening

नगर निगम ने शहर को रोज सैनिटाइज करने का काम शुरू कर दिया है. निगम ने इसके लिए 30 कर्मियों की टीमें गठित की हैं जो शहर के सार्वजनिक स्थानों के साथ ही निगम के सभी वार्डों में जा कर सुबह-शाम सैनिटाइज करने का काम किया जा रहा है. नगर निगम द्वारा टोल फ्री नंबर 1916 भी जारी किया गया है. इस नंबर पर लोग फोन कर घरों को सैनिटाइज करवा सकते हैं.

Photo
फोटो

By

Published : May 10, 2021, 6:15 PM IST

शिमला: शहर में कोरोना के मामले हर रोज बढ़ रहे हैं. ऐसे में नगर निगम ने भी कमर कस ली है और शहर को रोज सैनिटाइज करने का काम शुरू कर दिया है. निगम ने इसके लिए 30 कर्मियों की टीमें गठित की हैं. टीम के सदस्य शहर के सार्वजनिक स्थानों के साथ ही निगम के सभी वार्डों में जा कर सुबह-शाम सैनिटाइज कर रहे हैं.

इलाके को सैनिटाइज कर रही निगम की टीमें

नगर निगम द्वारा टोल फ्री नंबर 1916 भी जारी किया गया है. इस नंबर पर लोग फोन कर घरों को सैनिटाइज करवा सकते हैं. सोमवार को शहर के माल रोड, रिज मैदान पर नगर निगम के कर्मी सैनिटाइज करने के काम मे जुटे रहे.

वीडियो.

नगर निगम के आयुक्त आशीष कोहली ने कहा कि शहर में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद शहर को हर रोज सैनिटाइज करने के लिए अलग से 30 कर्मियों की टीम गठित की गई हैं जो सुबह शाम शहर के बाजारों, सार्वजनिक स्थलों को सैनिटाइज करने के साथ ही कोरोना संक्रमित लोगों के घरों को भी सैनिटाइज कर रहे हैं. निगम द्वारा टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया जहां पर फोन करने के बाद घरों को सैनिटाइज करने का काम किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:नाहन में खुद सड़कों पर उतरीं ASP बबीता राणा, नियम तोड़ने पर 1 दुकानदार का काटा चालान

ABOUT THE AUTHOR

...view details