शिमला: राजधानी शिमला में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हर रोज शहर के सभी वार्डों में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में अब नगर निगम ने अपने पार्षदों को लोगों को जागरूक करने के लिए वार्डों में उतार कर लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए हैं. नगर निगम के आयुक्त ने सभी पार्षदों को पत्र लिखकर अपने वार्डों में मास्क पहनने की अनिवार्यता शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करवाने और सामाजिक कार्यक्रमों में निर्धारित नियमों का पालन करवाने की आग्रह किया है. इसके साथ ही होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों पर भी नजर रखने को कहा है.
हाईकोर्ट ने भी दिए थे आदेश
नगर निगम आयुक्त आशीष कोहली ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी पार्षदों को अपने वार्डो में लोगों को कोविड नियमों का पालन करने के जागरूक करने के लिए निर्देश दिए गए हैं. हाईकोर्ट ने भी इसको लेकर निर्देश दिए थे, जिसके बाद सभी पार्षदों से आग्रह किया गया है कि वह अपने वार्डों में सुनिश्चित करें कि लोग मास्क सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें ताकि इस करोना महामारी को फैलने से रोका जा सके. साथ पार्षदों को उनके वार्ड में होने वाले समारोह कार्यक्रम पर भी नजर रखने को कहा गया है और यदि कोई नियमों का उल्लंघन करता है तो इसकी सूचना तुरंत जिला प्रशासन व पुलिस को दें.