हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में बर्फबारी बनी आफत, नगर निगम ने संभाला मोर्चा

राजधानी शिमला में बर्फबारी का दौर जारी है और रविवार सुबह से ही रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है. वहीं, नगर निगम ने भी अब मोर्चा संभाल (Snowfall in shimla) लिया है. निगम द्वारा बर्फ हटाने का काम किया जा रहा है. निगम ने शहर के लिंक रोड से बर्फ हटाने के लिए जेसीबी रोबोट और 120 मजदूर लगाए हैं. जबकि इस बार निगम स्वीपिंग मशीनों से भी बर्फ हटाने का काम कर रहा है.

snowfall in shimla
शिमला में बर्फबारी

By

Published : Jan 9, 2022, 4:21 PM IST

Updated : Jan 9, 2022, 4:34 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी है.राजधानी शिमला में बर्फबारी का दौर जारी है और रविवार सुबह से ही रुक-रुक कर बर्फबारी (Snowfall in himachal) हो रही है. वहीं, नगर निगम भी बर्फ हटाने के काम में जुट गया है. निगम ने शहर के लिंक (Snowfall in shimla) रोड से बर्फ हटाने के लिए जेसीबी रोबोट और मजदूर लगाए हैं. इस बार निगम स्वीपिंग मशीनों से भी बर्फ हटाने का काम कर रहा है.

रविवार सुबह सबसे पहले निगम ने आईजीएमसी, डीडीयू, कमला नेहरू अस्पताल की सड़कों से बर्फ हटाई. उसके बाद वार्डों में बर्फ हटाई गई. वहीं, रिज मैदान पर भी नगर निगम द्वारा दो जेसीबी तैनात (MC shimla cleared roads after snowfall) की गई हैं, जो बर्फ हटा रही है. शहर में दोहपर तक सभी लिंक रोड को खोल दिया गया है. नगर निगम के आयुक्त आशीष कोहली अधिकारियों के साथ खुद फील्ड में उतरे और शहर में स्थिति का जायजा लिया.

वीडियो.

आशीष कोहली ने कहा कि शहर में सुबह से ही बर्फ हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है और शहर में 120 मजदूरों के अलावा कश्मीरी मजूदर भी बर्फ हटाने में जुटे हुए हैं. इसके अलावा (Roads blocked after snowfall shimla) जेसीबी और स्वीपिंग मशीनें भी बर्फ हटाने के लिए लगाई गई हैं. जेसीबी से बर्फ हटाने के बाद एक परत सड़क पर जम जाती है. जिसे स्वीपिंग मशीन से हटाया जा रहा है.

नगर निगम के आयुक्त आशीष कोहली (Municipal Corporation Commissioner Ashish Kohli) ने बताया कि निगम ने सबसे पहले अस्पताल की सड़कों को खोले, उसके बाद वार्डों रास्तों से बर्फ हटाई गई. बता दें शिमला शहर में बीती रात से बर्फबारी हो रही है. शहर में सुबह लक्कड़ बाजार, संजौली बाईपास सहित कई लिंक रोड में यातायात ठप रहा. जबकि छोटा शिमला, बस स्टैंड और विकास नगर के लिए वाहनों की आवाजाही होती रही.

ये भी पढे़:Rajeev Bindal In Nahan: बिंदल ने बनकला पंचायत को दी सौगात, विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास

Last Updated : Jan 9, 2022, 4:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details